Jaipur News: शाहपुरा कस्बे में तमिया स्थित खेल स्टेडियम के पास पालिका की ओर से बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड के विरोध में स्थानीय लोग उतर आए है. गुस्साए लोगों ने डंपिंग यार्ड के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर समझाईश की.


पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक शाहपुरा के तमिया स्थित खेल स्टेडियम के पास खाली जमीन पर पालिका की ओर से डंपिंग यार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है. डंपिंग यार्ड के निर्माण के लिए खुदाई करवाने के लिए कार्मिक जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगी तो पार्षद समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने पालिका की ओर से डंपिंग यार्ड बनाने के प्रयास का विरोध जताया और कार्य रूकवा दिया.


डंपिंग यार्ड नहीं बनाने देने की बात पर अड़े रहे


स्थानीय लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर नगरपालिका के एसआई कुलजीत बसवाल व अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने और डंपिंग यार्ड नहीं बनाने देने की बात पर अड़े रहे. विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर डंपिंग यार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहां पास में राधाकृष्ण जी का मंदिर स्थित है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है. इसके अलावा पास में ही खेल स्टेडियम है, जहां रोज बड़ी संख्या में लोग घूमने व खेलने के लिए आते है. ऐसे में डंपिंग यार्ड बनने से यहां का वातावरण दूषित रहेगा.


ये भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द जुड़ेंगी 398 बसें, यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं


साथ ही डंपिंग यार्ड में पड़े रहने वाला कचरा हवा के साथ उड़कर मंदिर परिसर में चला जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर से आने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा. लोगों ने चेतावनी दी कि यहां किसी भी सूरत में डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा. सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाईश की लेकिन लोग नहीं माने. लोगों का विरोध देखकर पालिकाकर्मी मौके से वापस चले गए. इस दौरान पार्षद मिठ्ठू लाल, पार्षद प्रतिनिधि ग्यारसीलाल, रामनिवास, प्रह्लाद, रामप्रसाद, मुकेश शर्मा, योगेश मेहरा, गिरधारी लाल, बंशीधर, पूरण मल, मंगली देवी, माली देवी, भूरी देवी, गीता देवी समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे.