Jhunjhunu में बारिश बन गई आफत, 200 से ज्यादा घरों में भरा पानी
Advertisement

Jhunjhunu में बारिश बन गई आफत, 200 से ज्यादा घरों में भरा पानी

झुंझुनूं (Jhunjhunu News) में देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण बुहाना और खेतड़ी इलाका सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. 200 से ज्यादा घर पानी में डूब गए हैं.

 

बारिश के कारण बुहाना और खेतड़ी इलाका पूरी तरह डूबा.

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) में देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण बुहाना और खेतड़ी इलाका सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. सबसे डरावनी तस्वीरें सोहली गांव से आई है. जहां पर 200 से ज्यादा घर पानी में डूब गए है, लेकिन अभी तक प्रशासन नहीं पहुंचा है. 

यह भी पढ़ें : Rajasthan में अच्छी बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण, स्वच्छ हुई प्रदेश की आबोहवा

प्रशासन जहां पानी का स्तर कम होने का इंतजार कर रहा है. वहीं, रिमझिम बारिश (Rain) से पानी का स्तर बढ़ा रहा है. बहरहाल, रात से हुई बरसात के गांव गांव का पंचायत भवन, पीएचसी, पटवार संघ और अन्य सरकारी, दफ्तर, स्कूलें भी डूब गई है. 

ग्रामीणों की मानें तो पीएचसी के क्वार्टर में महिला चिकित्सक सो रही थी. जब पानी (Water) भर गया तब महिला चिकित्सक की नींद खुली. उन्होंने ग्रामीणों से मदद मांगकर खुद को बचाया.

यह भी पढ़ें : फीडबैक मंथन के बाद CM आवास पर Dinner का आयोजन, Congress विधायकों को दिए गए ये निर्देश

Trending news