Rajasthan में हुई मौसम की सर्द आहट, जानिए तापमान में कितनी आई गिरावट?
topStories1rajasthan1010791

Rajasthan में हुई मौसम की सर्द आहट, जानिए तापमान में कितनी आई गिरावट?

सर्दी बढ़ते ही विंटर वियर मार्केट भी गर्म होने लगा है. गारमेंट शॉप्स पर गर्म परिधानों की सजावट शुरू हो गई है. 

Rajasthan में हुई मौसम की सर्द आहट, जानिए तापमान में कितनी आई गिरावट?

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मानसून (Monsoon) की विदाई के बाद बीते दो दिन दोबारा हुई बारिश ने पूरे प्रदेश के मौसम को बदल दिया है. सुबह और शाम का अहसास लोगों को अब हल्का सर्द महसूस होने लगा है.

सर्दी बढ़ते ही विंटर वियर मार्केट भी गर्म होने लगा है. गारमेंट शॉप्स पर गर्म परिधानों की सजावट शुरू हो गई है. नई वैरायटियों के साथ पुराना उत्पाद भी डिस्प्ले हो रहा है. तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather News: तापमान में गिरावट, कई जिलों में बारिश का दौर जारी

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा. मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार, आसमान एकदम साफ रहेगा हालांकि 22 अक्टूबर के बाद कुछ जगहों पर बारिश की संभावनी भी जताई गई है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: कई जिलों में बारिश की संभावना, जारी हुआ यलो अलर्ट

 

बीते 3-4 दिनों पहले राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते बारिश हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले 23-24 अक्टूबर को भी हो सकता है और इन दिनों कुछ जगहों पर एक बार फिर से बारिश हो सकती है.

बीते दिनों हुई बारिश के चलते राजस्थान में तापमान में कमी आई है. वहीं, केकड़ी क्षेत्र में मौसम का मिजाज प्रतिकूल असर डाल रहा है. बेमौसम बारिश से खलिहानों में खासा नुकसान हुआ है. बुआई किए हुए खेतों पर भी बारिश से नुकसान हुआ है. 

 

Trending news