राजस्थान सरकार ने निकाली बंपर नौकरी, जानें किस-किस विभाग में होंगी भर्ती!
राजस्थान सरकार ने बम्पर भर्ती निकाली है, जिसको लेकर युवाओं में अलग ही खुशी नजर आ रही है. प्रदेश सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने की खुशी में 85 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बम्पर भर्ती निकाली है, जिसको लेकर युवाओं में अलग ही खुशी नजर आ रही है. प्रदेश सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने की खुशी में 85 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इससे शेखावाटी के चूरू, सीकर, चिड़ावा, नीमकाथाना, दांतारामगढ़, रींगस, झुंझुनूं और तारानगर के लोगों में खुशी की लहर है.
इससे युवाओं के साथ कोचिंग और लाइब्रेरी संचालकों में भी उत्साह नजर आ रहा है. खाफी समय से खाली चल रहे कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी में गुरुवार से ही युवा कोर्स, समय व फीस की जानकारी ले रहे हैं. शेखावाटी में बडे कोचिंग सेंटरों की संख्या करीब 100 से अधिक हैं. वहीं, बड़ी लाइब्रेरी की संख्या तो 500 से ज्यादा हैं. गांवों में रह रहे युवा भी अब शहरों में कमरे, पीजी और होस्टल खोज रहे हैं.
इसमें सबसे खास बात यह है कि जो युवा दसवीं तक पढ़े हुएं है, उनको भी सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती भी निकाली हैं. बोर्ड लगभग 52 हजार 453 पदों पर ये भर्ती करने वाला है. आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलने वाली है.
भर्ती व पदों की संख्या
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 52453
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2041
संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती 2600
वाहन चालक सीधी भर्ती 2756
पुस्तकालयाध्यक्ष/लाइब्रेरियन ग्रेड-3 548
राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी विभिन्न संवर्ग संविदा पदों पर भर्ती 2626
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2129
जेल प्रहरी भर्ती 803
ऊर्जा विभाग 487
चिकित्सा शिक्षा विभाग 329
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 14
आरसीडीएफ 505
कुल योग 67291 (पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है)
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से होंगे और एग्जाम 27 फरवरी को होगा.