Fake Currency: SOG की बड़ी कार्रवाई, करीब 4 लाख 40 हजार 300 रुपये की नकली मुद्रा बरामद
Advertisement

Fake Currency: SOG की बड़ी कार्रवाई, करीब 4 लाख 40 हजार 300 रुपये की नकली मुद्रा बरामद

राजधानी में नकली करेंसी (Fake Currency) को लेकर एसओजी (SOG) ने बड़ी कार्रवाई की. करीब 4 लाख 40 हजार 300 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई.

SOG की बड़ी कार्रवाई

Jaipur:  जयपुर एसओजी (SOG) की टीम द्वारा राधेकृपा रेजीडेंसी, नांगलजैसा बोहरा, थाना करधनी से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चार लाख चालीस हजार तीन सौ रुपये की भारतीय जाली मुद्रा और भारतीय जाली मुद्रा तैयार करने की सामग्री बरामद की गई. 

अशोक राठौड़ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि एसओजी को सुचना मिली थी की जयपुर में एक गिरोह सक्रिय है जो कि जाली भारतीय मुद्रा सप्लाई करता है इस सूचना पर विजय कुमार राय पुलिस निरीक्षक और उनकी टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति राधेकृपा रेजीडेंसी, नांगल जैसा बोहरा, निवारू रोड जयपुर के आसपास भारतीय जाली मुद्रा की सप्लाई करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी ने लोगों को किया फिर से इंस्पायर, पढ़कर हो जाएंगे खुश

इस सूचना पर टीम ने राधेकृपा रेजीडेन्सी, नांगलजैसा बोहरा, थाना करधनी से तीन व्यक्तियों को गिरफतार किया जिनके नाम सम्पत कुमार जैन ,संदीप शर्मा ,प्रथम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से 500-500 व 200-200 के कुल चार लाख चालीस हजार तीन सौ रुपये की उच्च गुणवत्ता की जाली भारतीय मुद्रा, आधे छपे नोट कलर प्रिन्टर व स्कैनर बरामद किये गये। तीनो अभियुक्त राधेकृपा रेजीडेन्सी, नांगलजैसा बोहरा, निवारू रोड में रहकर उच्च गुणवत्तायुक्त भारतीय जाली मुद्रा तैयार कर सप्लाई का काम रहे थे। 

ऑपरेशनल टीम में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, हैड कानि० डोडीराम, कानि० रामलाल, कानि राकेश कानि भागीरथ कानि. मुरारीलाल मीना शामिल थे.

 

 

Trending news