उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, गहलोत बोले-सरकार को मिली और मजबूती
Rajasthan Bypoll 2021: सीएम ने कहा, `कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर क्षेत्र की जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है और विकास की कड़ी-से कड़ी जोड़ी है.`
Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी के प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि इस विजय से जनता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी परिणाम जारी नहीं किए गए हैं.
Ashok Gehlot ने ट्वीट किया, ‘सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी व सुजानगढ़ (चुरू) से व मनोज मेघवाल को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राजसमंद उपचुनाव भी सभी ने एकजुट होकर लड़ा और यहां भाजपा की जीत का अंतर बेहद सामान्य रहा है.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर क्षेत्र की जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है और विकास की कड़ी-से कड़ी जोड़ी है. इसके लिए मैं मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई देता हूं.'
राजसमंद सीट पर भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी ने कांग्रेस के तनसुख बोहरा को हराया.
(इनपुट-भाषा