Rajasthan में 334 मेट्रिक टन Oxygen की खपत, 15 मई तक 795 मेट्रिक टन की जरूरत
कोरोना संक्रमितों के लिए राजस्थान में 3 मई तक 334 मेट्रिक टन की खपत थी. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 15 मई तक 795 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी.
Jaipur : कोरोना संक्रमितों के लिए राजस्थान में 3 मई तक 334 मेट्रिक टन की खपत थी. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 15 मई तक 795 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) ने कहा है कि सरकार प्रदेश के कोरोना संक्रमितों के लिए मांग के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. सरकार ने केंद्र सरकार से भी मांग के अनुसार ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar में Corona का महाविस्फोट, 849 नए पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government News) द्वारा कोरोना संक्रमितों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर्स उपलब्ध कराने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में कुल 54000 सिलेण्डर (मेडिकल उपयोग 22000 + औद्योगिक उपयोग 32000) की उपलब्धता है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल लिक्विड ऑक्सीजन परिवहन करने लिए प्रयोग में आ रहे टैंकर 23 हैं और एयर सेपरेशन यूनिटस के लिए 24 टैंकर लगाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज यूनिटस के 13 टैंकर हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन का बड़ा संयत्र 1 (आइनोक्स) भिवाड़ी में स्थित है, जहां कुल 442 मेट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है, लेकिन केन्द्र द्वारा सयंत्र का अधिग्रहण किए जाने के बाद प्रदेश ऑक्सीजन सप्लाई के लिए केन्द्र सरकार पर निर्भर है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 15 मई तक 795 एमटी ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि 3 मई तक ऑक्सीजन की कुल खपत प्रदेश में 334.59 मेट्रिक टन थी. उन्होंने कहा कि राज्य में मंगलवार तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 197045 है. जबकि राज्य में 15 मई तक 267072 एक्टिव मरीजों की संख्या होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Covid-19: इंजीनियर्स के जीवन के प्रति गंभीर नहीं PHED, जोखिम में जानें