Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 13,565 नए Positive, ठीक हुए 17,481 मरीज
Advertisement

Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 13,565 नए Positive, ठीक हुए 17,481 मरीज

प्रदेश में अब तक कोरोना से 6621 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 17,481 मरीज ठीक हुए, वहीं, प्रदेश में कोरोना के 2,08,688 एक्टिव केस हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. यहां बीते 24 घंटे में राजस्थान में 17,481 मरीज ठीक हुए, वहीं, 13,565 नए केस सामने आए. इनमें सबसे अधिक केस जयपुर से आए, जो कि 2605 हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

इनके अलावा जोधपुर में 875, उदयपुर में 957, अलवर में 751, अजमेर में 510, बांसवाड़ा में 117, बारा में 156, बाड़मेर में 284, भरतपुर में 570, भीलवाड़ा में 262, बीकानेर में 447, बूंदी में 105, चितौड़गढ़ में 430, चूरू में 309, दौसा में 366, धौलपुर में 28, डूंगरपुर में 203, गंगानगर में 266, हनुमानगढ़ में 250, जैसलमेर में 482, जालौर में 37, झालावाड़ में 219, झुंझुनू में 575, करौली में 158, कोटा में 701, नागौर में 186, पाली में 235, प्रतापगढ़ में 87, राजसमंद में 420, सवाई माधोपुर में 102, सीकर में 485, सिरोही में 194, टोंक में 93 पॉजिटिव आए.

यह भी पढ़ें- अबूझ सावे ने बढ़ाई पुलिस प्रशासन की सिरदर्दी! Chomu उपखंड में आज हो रहीं 51 शादियां

बता दें कि राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8,49,379 हो गई है. 24 घंटे में 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई. सबसे अधिक जयपुर में 41 मौतें हुईं.

इन जिलों में मृतकों की संख्या
जोधपुर में 11, उदयपुर में 12, अजमेर में 5, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 5, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 3, झुंझुनूं में 4, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 5, टोंक में 2 की मौत हुई.

प्रदेश में अब तक कोरोना से 6621 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 17,481 मरीज ठीक हुए, वहीं, प्रदेश में कोरोना के 2,08,688 एक्टिव केस हैं.

 

Trending news