राजस्थान के जयपुर में एक महिला नेता का सोशल मीडिया संभालने वाले युवक ने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया. इसके तहत अब वो नेता को ब्लैकमेल कर रहा है और वीडियो डीलिट करने के नाम पर 10 लाख रुपये मांग रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: आज के समय में नेताओं का सोशल मीडिया संभालने के नाम पर बहुत सारे लोगों को रोजगार मिल रहा है. जो लोग नेताओं का सोशल मीडिया अकांउट संभालते वो नेता के सबसे पास होते हैं. सबसे पहले इनको उनकी सारी खबरें मिल जाती हैं. वहीं, राजस्थान के जयपुर में एक महिला नेता का सोशल मीडिया संभालने वाले युवक ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिससे वो परेशान हो गया है. इस मामले की शिकायत महिला नेता ने पुलिस को दी है.
दरअसल महिला नेता का सोशल मीडिया संभालने वाले युवक ने महिला नेता का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया. इसके तहत अब वो नेता को ब्लैकमेल कर रहा है और वीडियो डीलिट करने के नाम पर 10 लाख रुपये मांग रहा है. इस मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद जांच की जा रही है.
इस मामले की शिकायत महिला नेता ने मोतीडूंगरी थाने में दी है. पीड़िता ने बताया कि उसके घर पर 3 साल से एक युवक रहता था, जो उसका सोशल मीडिया अंकाउट संभालता था. वहीं, युवक ने उसके घर में हिडन कैमरा लगाया और उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया. अब आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है और उसको डिलीट करने के नाम पर 10 लाख रुपये मांग रहा है.
इस वारदात की शिकायत में महिला ने कार्यकर्ता सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. महिला नेता का कहना है कि मंगेतर से मिलने के दौरान आरोपी युवक ने उसका प्राइवेट वीडियो बनाया.
जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को आरोपी अपने दोस्त के साथ महिला के पास आया और मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाते हुए उसे वायरल करने की धमकी दी. साथ ही डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये मांगे. फिलहाल इस मामले पुलिस जांच कर रही है.