Rajasthan News: राजस्थान में इस मानसून अच्छी बारिश की उम्मीद है.क्योंकि अबकी बार सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में इस मानसून अच्छी बारिश की उम्मीद है.क्योंकि अबकी बार सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.लेकिन बांधों में इस बार मानसून का बोनस पहले दर्ज किया जा चुका है.
अबकी बार राजस्थान के बांधों से प्रदेश को मानसून की शुरूआत में ही बोनस पानी मिला है. इसे दो तरह से देखा जा रहा है. पहला मानसून करीब एक सप्ताह जल्दी आया,दूसरा पिछले साल के मुकाबले पानी की मात्रा अधिक.जून के महीने में राज्य के बांधों में 42 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है,जो संभवतया पहली बार ऐसे आंकड़े बांधों से सामने आए है.
प्री मानसून और मानसून की बारिश से बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है. पिछले साल जून के महीने में महज 32 प्रतिशत पानी था,लेकिन अबकी बार 14 फीसदी बोनस पानी स्टोरेज है.सबसे ज्यादा कोटा संभाग के बांधों में 74 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है,जबकि सबसे कम पानी जोधपुर संभाग में महज 7 प्रतिशत ही पानी बचा है.
बांधों में पानी की स्थिति-
संभाग ..............2024 में पानी ..........2025 में पानी
जयपुर............... 15 प्रतिशत .......... 34 प्रतिशत
भरतपुर ............. 14 प्रतिशत .......... 31 प्रतिशत
जोधपुर ............ 07 प्रतिशत .......... 11 प्रतिशत
कोटा ............... 52 प्रतिशत ........... 74 प्रतिशत
बांसवाडा............. 33 प्रतिशत ........... 40 प्रतिशत
उदयपुर ............. 20 प्रतिशत .......... 23 प्रतिशत
कुल ............. 32 प्रतिशत ............ प्रतिशत
692 में से 362 बांध खाली
पिछले एक सप्ताह के भीतर राजस्थान के सभी बांधों में 3 प्रतिशत पानी की बढोतरी हुई है. वहीं 24 घंटे के भीतर 72 एमक्यूएम पानी की मात्रा दर्ज की गई है. हालांकि 692 बांधों में से 362 बांध में एक बूंद पानी नहीं है. वहीं आंशिक रूप से 318 बांध,जबकि 12 बांध बिल्कुल ओवरफ्लो है.अभी मानसून की शुरुआत हुई है,लेकिन आने वाले दिनों में बांधों को और बोनस मिलेगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!