Jaipur: राजधानी की बेटी अवनि लेखरा  (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 (Tokyo paralympics 2020) में गोल्ड जीतकर न केवल देश का मान बढ़ाया है बल्कि राजस्थान के मान-सम्मान में भी चार चांद लगा दिए हैं. पूरा राजस्थान (Rajasthan) आज खुशी से फूला नहीं समा रहा है. शूटर बेटी अवनि के गोल्ड जीतने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवनि की जीत पर परिवार में खुशी की लहर है. शास्त्री नगर में रहने वाले दादा-दादी ने खुशी जताई है और अवनि की जीत को देश के लिए गौरव बताया है.


यह भी पढे़ं- Tokyo Paralympics में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी निशानेबाज Avani Lekhara


भारत की अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.


जयपुर (Jaipur) की रहने वाली यह 19 वर्षीय निशानेबाज अवनि पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी में 2012 में कार दुर्घटना में चोट लग गयी थी. उन्होंने 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की. यह पैरालंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है.


सीएम गहलोत ने दी बधाई
शूटर अवनि लेखरा की इस ऐतिहासिक जीत पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम गहलोत ने लिखा कि इस शानदार परफॉर्मेंस के जरिए अवनि ने इतिहास रच दिया है. पूरे देश को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है. भारतीय खेलों के लिए ये एतिहासिक दिन है.


लोकसभा स्पीकर बिरला ने किया ट्वीट
राजधानी की बेटी अवनि की जीत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बधाई दी है. स्पीकर बिरला ने ट्वीट कर लिखा कि अवनि ने पैरा शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा. पैराशूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली वे पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनकी सफलता भारतीय खेल जगत के स्वर्णिम अध्याय की नई शुरुआत हुई है. देश को अवनि लेखरा पर गर्व है, वे अनेक युवाओं की प्रेरणा स्रोत बनेंगी.


सचिन पायलट ने भी दी बधाई
शूटर बेटी अवनि के गोल्ड जीतने पर सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है.


राज्यपाल मिश्र ने दी बधाई
टोक्यो पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को राज्यपाल ने बधाई दी है. कलराज मिश्र ने शूटिंग में स्वर्णिम जीत पर अवनि लखेरा, जैवलिन थ्रो में रजत पदक  विजेता देवेन्द्र झाझड़िया, कांस्य पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर को बधाई दी है. 


वहीं, डिस्कस थ्रोअर योगेश कथूनिया, महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार को रजत पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया.