Rajasthan- 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय 2 घंटे और बढ़ा दिया है . इसी के साथ प्रदेशभर के 52 हजार 122 मतदान केन्द्रों पर 11 घंटे मतदान होगा.
Trending Photos
Rajasthan- 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय 2 घंटे और बढ़ा दिया है .अब मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग कर सकेंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद सुबह और शाम को एक-एक घंटे का वोटिंग का टाइम बढ़ाया गया है. प्रदेशभर के 52 हजार 122 मतदान केन्द्रों पर 11 घंटे मतदान होगा. इससे पहले साल 2008-2013 और 2018 में हुए चुनावों में मतदान का समय सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक रहा था.चुनाव आयोग के इस निर्णय से वोटिंग प्रतिशत भी इजाफा हो सकता है.
दरअसल, इस विधानसभा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन से जुडी टीमें मतदान केंद्रों का एनालिसिस कर रही हैं.जिसमें सामने आया की 22 हजार बूथ ऐसे थे जिन पर हैं जहां 65 फीसदी से भी कम वोटिंग प्रतिशत रहा हैं.इन बूथों पर कम मतदान के कई कारण सामने आए, खासकर शहरी वोटर्स में चुनाव के प्रति उदासीनता भी शामिल हैं.इस ट्रेंड को बदलने के लिए निर्वाचन से जुडी टीमें वोटर्स से संपर्क कर रही हैं. उन्हें मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं.
आयोग इस बार राजस्थान में मिशन 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान करवाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि 1998 के विधानसभा चुनाव में 58.87 फीसदी, 2003 में 64.21 फीसदी, 2008 के चुनाव में 65.30 फीसदी, 2013 में 74.44 फीसदी और 2018 के विधानसभा चुनाव में 74.67 फीसदी मतदान रहा हैं. गौरतलब हैं की राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 52 हजार 122 पोलिंग बूथ बनाए है..हर बूथ पर अधिकतम 1450 मतदाता है.
वोटिंग में लगने वाले समय को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार राजस्थान में वोटिंग के समय में इजाफा किया है.राजस्थान में इस बार चुनाव में 5 करोड़ 27 लाख 91,544 जनरल वोटर्स है.इसमें 1 लाख 42,062 सर्विस वोटर, जबकि 5 करोड़ 26 लाख 49,482 जनरल वोटर है..चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल या उससे बड़ी उम्र और दिव्यांग (40 फीसदी से ज्यादा) वोटर्स को होम वोटिंग की सुविधा पहली बार दी है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी