Corona काल में प्रवासी राजस्थानियों का दिखा मिट्टी से जुड़ाव, दिया गया Certificate
Advertisement

Corona काल में प्रवासी राजस्थानियों का दिखा मिट्टी से जुड़ाव, दिया गया Certificate

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव (Dheeraj Srivastava) ने ज़ी मीडिया (ZEE Media) से खास बातचीत में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कई देशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों और संगठनों ने मदद के हाथ बढ़ाए. 

कोरोना की दूसरी लहर में कई देशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों और संगठनों ने मदद के हाथ बढ़ाए.

Jaipur: राजस्थान फाउंडेशन (Rajasthan Foundation) कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में मिले प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग को सतत बनाने की तैयारी में है. उनके सुझावों और सेवाओं के आधार पर आपकी सहयोग मजूबत करने की तैयारी है. 

यह भी पढे़ं- 15 हजार डॉक्टरों को पिछले 10 साल से कैडर का इंतजार, जल्द मिल सकता है तोहफा

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव (Dheeraj Srivastava) ने ज़ी मीडिया (ZEE Media) से खास बातचीत में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कई देशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों और संगठनों ने मदद के हाथ बढ़ाए. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan Youth Congress ने जन सहायता दिवस के रुप में मनाया Rahul Gandhi का Birthday

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन टैंकर, दवा सहित अन्य उपकरणों की मदद प्रवासी राजस्थानियों से मिली. आर्थिक मदद भी प्रवासी राजस्थानियों में ने अपनी मिट्टी से जुड़ाव के चलते भेजी. इस जुड़ाव को अब सतत मोड देने की तैयारी फाउंडेशन की है. बेहतर कार्यो के चलते राजस्थान फाउंडेशन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट दिया है. 

मुख्य बिंदु

  • राजस्थान फाउण्डेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव का बयान  
  • कोराना संक्रमण काल में प्रवासी राजस्थानियों का दिखा मिट्टी से जुड़ाव
  • 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित चिकित्सा उपकरणों की भेजी मदद
  • विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों ने अपनों की मदद में बढ़ाए हाथ
  • इस जुड़ाव को स्थायी रखने की पहल कर रहा राजस्थान फाउण्डेशन
  • NRR की मांग पर उनके गृह क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मजबूत करने पर जोर
  • वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट

 

Trending news