राजस्थान सरकार ने पूर्व IAS गुरदयाल सिंह संधू को नियुक्त किया UDH विभाग का सलाहकार
Advertisement

राजस्थान सरकार ने पूर्व IAS गुरदयाल सिंह संधू को नियुक्त किया UDH विभाग का सलाहकार

संधू को समस्त प्रकार के भत्ते, सुविधाएं जेडीए तथा राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे. स्टॉफ आवश्यकतानुसार जयपुर विकास प्राधिकरण, आवासन मण्डल एवं अन्य संस्थाओं से उपलब्ध करवाया जाएगा.

पूर्व आईएएस गुरदयाल सिंह संधू यूडीएच विभाग के बनें सलाहकार.

Jaipur: राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस गुरदयाल सिंह संधू को स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Autonomous Government, Urban Development and Housing Department) का सलाहकार नियुक्त किया है. अब संधू विभाग की बेहतरी, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, प्रशासन शहरों के संग अभियान सहित अन्य कामकाज के लिए सरकार को सलाह देंगे. डॉ. संधू अपनी रिपोर्ट/ अनुशंसा मंत्री स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग को भेजेंगे.

डॉ. संधू को समस्त प्रकार के भत्ते, सुविधाएं जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) तथा राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे. स्टॉफ आवश्यकतानुसार जयपुर विकास प्राधिकरण, आवासन मण्डल एवं अन्य संस्थाओं से उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये करेंगे कामकाज

  • नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं उनके अन्तर्गत आने वाली संस्थाओं में समन्वय स्थापित करना.
  • मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान की रूपरेखा तैयार करवाना तथा इसकी कियान्विति एवं इसके संचालन हेतु उनकी अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन किया जाना.
  • विभागों की वर्तमान नीतियां, अधिनियम, विनियम मास्टर प्लानिंग आदि की समीक्षा करना तथा उनके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक बदलाव हेतु सुझाव देना.
  • राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु नए प्रोजेक्ट बाबत सुझाव देना तथा उनको लागू करवाना.
  • नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग की वित्तीय स्थिति एवं राजस्व आय को सुधारने के संबंध में सुझाव देना.
  • उपरोक्त कार्यों के संबंध में राज्य सरकार के अन्य विभागों तथा जिला कलेक्टरों से आवश्यकतानुसार योगदान व समन्वय करना.
  • नगरीय क्षेत्रों से संबंधित अन्य कार्य जो मंत्री, नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा इनको सौंपे जाएं.

     संधू को मिलेगी ये सुविधाएं

  1. उनका वेतन मात्र 1 रुपए प्रतिमाह होगा.
  2. उनको स्टाफ, अधिकारी, मंत्रालयिक सुविधाएं कंप्यूटर, प्रिंटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की सुविधाए देय होंगी.
  3. नगर नियोजन विभाग में कार्यालय कक्ष उपलब्ध करवाया जाएगा, Room No. 1236, Main Building, Secretariat, Jaipur (Rajasthan)
  4. जयपुर व जयपुर से बाहर कार्यों के लिए एक वाहन मय चालक उपलब्ध कराया जाएगा.
  5. राज्य एवं राज्य के बाहर हवाई यात्रा तथा ठहरने की सुविधा मुख्य सचिव के समकक्ष दी जायेगी.

Trending news