Rajasthan News: राजस्थान में 2024 में हर दिन पैदा हुए 3 हजार से ज्यादा बच्चे, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582024

Rajasthan News: राजस्थान में 2024 में हर दिन पैदा हुए 3 हजार से ज्यादा बच्चे, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

Rajasthan News: राजस्थान में इस साल लगभग ग्यारह लाख बच्चों ने अस्पतालों में जन्म लिया है, जो पिछले साल से कम आंकड़ा है.  99 प्रतिशत डिलीवरी अस्पतालों में हुई हैं.

Rajasthan News: राजस्थान में 2024 में हर दिन पैदा हुए 3 हजार से ज्यादा बच्चे, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

Rajasthan News: कई उथल-पुथल के साथ आज साल 2024 का अंत हो जाएगा. इस बीच राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने इस साल जन्मे बच्चों का आंकड़ा जारी कर दिया है. प्रदेश में इस साल कुल 11लाख बच्चों ने जन्म लिया है. हालांकि यह संख्या पिछले साल से काफी कम है. पिछले साल प्रदेश में 15 लाख बच्चे पैदा हुए थे. चिकित्सा विभाग के द्वारा नवंबर महीने तक का आंकड़ा दिया गया है,  लेकिन संभावना है कि 2023 की तुलना में बच्चों की संख्या काफी कम है.

बता दें कि जनवरी 2025 में में पूरे साल के आंकड़े सामने आ जाएगा. जिसके बाद असली आंकड़ों का पता चलेगा. वहीं राजस्थान में अब अस्पतालों में डिलीवरी करवाने को लेकर लोग काफी ज्यादा जागरुक हो चुके हैं. प्रदेश में इस साल 99 प्रतिशत बच्चे अस्पताल में जन्में हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में हर साल 14 से 16 लाख बच्चे पैदा होते हैं. अस्पताल में डिलीवरी होने के चलते कोई बीमारी या इंफेक्शन होने पर नवजात का इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाता है.

आपको बता दें कि राजस्थान देश में क्षेत्रफल के मामले में नंबर वन पर है. वहीं राजस्थान की आबादी साल 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 7 करोड़  है. पहले राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में काफी परेशानियां थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे यहां हेल्थ सेक्टर के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र भी ग्रोथ कर रहा है. प्रदेश में कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का इलाज शुरू हो चुका है.

रिप्रोडक्टिव एवं चाइल्ड हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील राणावत ने बताया कि इस साल अगस्त महीने में सबसे ज्यादा 1.32 लाख बच्चों पैदा हुए थे. जबकि अप्रैल महीने में केवल 84064 बच्चों का जन्म हुआ. डॉ राणावत ने कहा कि अस्पताल में डिलीवरी होने के चलते अब प्रदेश में शिशु मृत्यु लगातार कम हो रही है. इसके साथ ही विभाग के द्वारा समय-समय पर वैक्सीनेशन कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं, जिससे कि नवजात बच्चों और उनकी मां को बीमारियों का खतरा न हो.

Trending news