श्रीगंगानगर में इन 12 कंपनियों पर कृषि विभाग की कार्रवाई, एक फर्म का बीज विधायन लाइसेंस निरस्त

Rajasthan News: कृषि विभाग ने श्रीगंगानगर में बीज फैक्ट्रियों की जांच में अनियमितताएं मिलने पर सख्त कार्रवाई की है. एक दर्जन फैक्ट्रियों की जांच करते हुए कृषि विभाग की टीम ने नमूने लिए हैं.

श्रीगंगानगर में इन 12 कंपनियों पर कृषि विभाग की कार्रवाई, एक फर्म का बीज विधायन लाइसेंस निरस्त

Rajasthan News: राजस्थान कृषि विभाग ने श्रीगंगानगर में बीज फैक्ट्रियों की जांच में अनियमितताएं मिलने पर सख्त कार्रवाई की है. एक दर्जन फैक्ट्रियों की जांच करते हुए कृषि विभाग की टीम ने नमूने लिए हैं. बड़ी बात यह है कि इनमें से 6 फैक्ट्रियों की बीज बिक्री पर एक माह के लिए रोक लगा दी गई है.

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों राज्य में नकली खाद और बीज की बिक्री पर सख्ती दिखा रहे हैं. 29 और 30 मई को उन्होंने अजमेर के किशनगढ़ में अमानक खाद बनाए जाने का मामला पकड़ा था. इसके बाद 3 और 4 जून को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने श्रीगंगानगर में बीज फैक्ट्रियों पर छापा मारा था.

Trending Now

कृषि मंत्री की सख्ती के साथ ही अब कृषि विभाग ने भी इन सभी कंपनियों की जांच की है. जांच में सामने आया है कि विभिन्न बीज निर्माता कंपनियों में गड़बड़ियां की जा रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने 6 कंपनियों की बीज बिक्री को एक माह के लिए रोक दिया है. इसके अलावा एक फर्म का बीज विधायन का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.

वहीं कुल 12 फैक्ट्रियों पर जांच कार्रवाई की गई है. इन फर्मों पर जांच के दौरान कृषि विभाग ने कुल 40 नमूने लिए हैं. मौके पर ही गड़बड़ी पाए जाने पर 2 फर्मों का बनाया गया बीज जब्त भी किया जा चुका है. अभी सैंपल्स की जांच करने के लिए विभागीय प्रयोगशालाओं में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

इन कंपनियों पर हुई कार्रवाई

जयशंकर सीड्स पर 2 नमूने लिए, 30 दिन बीज की बिक्री पर रोक लगाई. ऑरा हाईब्रिड सीड्स पर 2 नमूने लिए और 95 क्विंटल बीज जब्त किया. लक्ष्मी सीड कॉरपोरेशन पर 1 नमूना लिया और 15.27 क्विंटल बीज जब्त किया. श्रीराम सीड कम्पनी, एग्रो फूड पार्क रोड 7 नमूने लिए और 30 दिन बिक्री पर रोक लगाई.

एमआर सीड्स बीज फैक्ट्री पर 4 नमूने लिए गए. शक्ति एग्रोटेक पर 19 सैंपल लिए और 30 दिन के लिए बीज की बिक्री रोकी. नेचर लैंड ऑर्गेनिक्स फूड को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अमूल सीड्स ने निरीक्षण कार्य में नहीं सहयोग किया जिसके कारण विधायन केंद्र लाइसेंस निलंबित किया.

संगम सीड्स पर बीज बिक्री 30 दिन के लिए रोकी. श्रीराम सीड्स जवाहर मार्केट 2 नमूने लिए और 30 दिन के लिए बीज बिक्री रोकी. इफ्सा सीड्स पर कंपनी की बीज बिक्री 30 दिन के लिए रोकी गई. भारत सीड्स पर 3 नमूने लिए गए और कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

कृषि विभाग की कार्रवाई के अलावा 4 जून को श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य जैविक एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था की ओर से भी जांच की गई. बीज प्रमाणीकरण संस्था की टीम ने 3 कंपनियों पर जाकर बड़ी मात्रा में इनके इन्टेक बीज को निरस्त किया है. वहीं 5 जून को इफसा सीड्स, जयशंकर सीड्स, भारत सीड्स, नेचर लैंड ऑर्गेनिक फूड के बीज विधायन केंद्रों का निरीक्षण किया गया. खरीफ उत्पादित सीड के क्वालिटी कंट्रोल के तहत 2 नमूने लिए गए.


श्रीराम सीड्स पर बुकरम पर्ची के अभाव में 2 किस्म की इन्टेक मात्रा निरस्त. श्रीराम सीड्स पर 3260 क्विंटल बीज की इन्टेक मात्रा पोर्टल पर निरस्त की गई. संगम सीड्स पर बुकरम पर्ची के अभाव में 2 किस्म की इन्टेक मात्रा निरस्त किया. संगम सीड्स पर करीब 1600 क्विंटल बीज की इन्टेक मात्रा पोर्टल पर निरस्त किया. अमूल सीड्स पर निरीक्षण कार्य में सहयोग नहीं करने पर कार्रवाई किया. अमूल सीड्स पर 4010 क्विंटल बीज मात्रा का इन्टेक निरस्त किया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें-

Trending news