Rajasthan News: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में बने 17 जिलों और 3 नए संभागों की समीक्षा की जाएगी. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने इसकी समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनायी है. समिति में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद्र बैरवा को संयोजक बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैयालाल चौधरी, हेमंत मीणा और सुरेश सिंह रावत को सदस्य बनाया गया है. समिति का प्रशासनिक विभाग राजस्व विभाग होगा और राजस्व विभाग के एसीएस इसके सदस्य सचिव होंगे. नए बने 17 जिलों और 3 संभागों के लिए ये आदेश राजस्व विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं.



याद दिला दें कि नए जिले दूदू से विधायक बनकर आए प्रेमचंद्र बैरवा ही इस कमेटी के संयोजक बनाए गये हैं. दूदू वो जिला रहा है, जिसको लेकर बीजेपी सबसे ज्यादा मुखर थी. क्योंकि ये महज 3 तहसील वाला जिला है. बीजेपी ने उस समय कांग्रेस सरकार के नए जिलों के निर्माण का खूब विरोध किया था.



पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 5 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर, अशोक गहलोत ने नए जिले और संभाग बनाए थे, जिससे संभाग कुल 10 हो गये थे और 33 की जगह 50 जिलों राजस्थान में हो गये थे. जो 17 जिले बनाये ये थे उनमें दूदू, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी,ब्यावर, कोटपूतली, खैरतल डीग, गंगापुर सिटी, नीमकाथाना, शाहपुरा, सांचौर, सलूंबर, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, फलौदी, डीडवाना और बालोतरा शामिल है.
ये भी पढ़ें ; मोदी कैबिनेट में दुष्यंत सिंह को जगह नहीं मिलना और वसुंधरा राजे की खामोशी, राजस्थान बीजेपी में बड़े बदलाव की दस्तक


किस जिले से बने थे नए जिले


दूदू,- जयपुर 
जयपुर ग्रामीण-जयपुर
केकड़ी-टोंक और अजमेर
ब्यावर-पाली, अजमेर और भीलवाड़ा 
कोटपूतली -जयपुर और अलवर 
खैरतल डीग-भरतपुर
गंगापुर सिटी-करौली और सवाई माधोपुर
नीमकाथाना-सीकर, झुंझुनूं
शाहपुरा-भीलवाड़ा 
सांचौर- जालौर 
सलूंबर-उदयपुर
जोधपुर ग्रामीण- जोधपुर
अनूपगढ़- श्रीगंगानगर
फलौदी-जैसलमेर और जोधपुर
डीडवाना -  नागौर 
बालोतरा-बाड़मेर


किस जिलों से बने थे 3 नए संभाग
सीकर- सीकर, झुंझुनूं ,नीम का थाना
पाली -पाली, सिरोही, सांचौर
बांसवाड़ा- बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़