Rajasthan News: 15 दिन से हो रही भारी बारिश मचा रही तबाही, जानें कब से मिलेगी राहत
Advertisement

Rajasthan News: 15 दिन से हो रही भारी बारिश मचा रही तबाही, जानें कब से मिलेगी राहत

अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है.

अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है.

Jaipur: प्रदेश में इस साल मानसून (Monsoon) देरी से आया लेकिन जमकर आया. बीते करीब 15 दिनों से प्रदेश में मानसून की अच्छी बारिश का दौर जारी है. 15 दिन पहले तक जहां कमजोर मानसून परेशानी का सबब बना हुआ था तो वहीं अब औसत से ज्यादा बारिश लोगों को राहत दे रही है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में आया Monsoon झूम के, Jaipur, Baran समेत इन जिलों में झमाझम हो रही बारिश

बीते 15 दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों को ना सिर्फ भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. साथ ही अब ये बारिश कई जिलों में लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनती जा रही है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan में अच्छी बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण, स्वच्छ हुई प्रदेश की आबोहवा

 

 

सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur), बारां (Baran), कोटा (Kota) सहित करीब आधा दर्जन जिलों में हो रही तेज बारिश के चलते कई गांवों में अब बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं. इस मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक 278.3 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जो औसत से 15 फीसदी ज्यादा है.

प्रदेश में इस साल जमकर बरस रहे बादल

  • प्रदेश में अब तक 278.3 एमएम बारिश की गई दर्ज
  • औसत से 15 फीसदी ज्यादा बारिश की जा चुकी दर्ज
  • पूर्वी राजस्थान में 433.5 एमएम, औसत से 27 फीसदी ज्यादा
  • पश्चिमी राजस्थान में 155 एमएम, औसत से 5 फीसदी कम

झालावाड़ के खानपुर में सबसे ज्यादा 199 एमएम बारिश दर्ज 
पूर्वी राजस्थान में जहां अब तक औसत से 15 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में अभी भी औसत से 5 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से सबसे ज्यादा सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां में बारिश दर्ज की गई है. बीते दिन झालावाड़ के खानपुर में सबसे ज्यादा 199 एमएम बारिश दर्ज की गई.

बीते दिन भी प्रदेश में जमकर बरसे बादल

  • झालावाड़ के खानपुर में सबसे ज्यादा 199 एमएम बारिश दर्ज
  • वनस्थली 74.6 एमएम, कोटा 73 एमएम, सवाईमाधोपुर 50 एमएम
  • चित्तौड़ 30 एमएम, नागौर 42.5 एमएम, पिलानी 29.1 एमएम, जयपुर 13.3 एमएम
  • भीलवाड़ा 12 एमएम, डबोक 5.8 एमएम बारिश की गई दर्ज

क्या कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है तो वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना करने की भी संभावना है. इसके साथ ही 20 अगस्त के बाद एक बार फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

 

Trending news