Rajasthan News: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2751 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2372654

Rajasthan News: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2751 गिरफ्तार

Jaipur News: जयपुर में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है. वहीं, जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला कर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.  

Jaipur News

Jaipur News: राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी चिंता का एक बड़ा विषय बन चुकी है. हालांकि जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला कर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है और बड़ी तादाद में मादक पदार्थ भी सीज किए जा रहे हैं.

इसके बावजूद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नशे की जद में अधिकतर युवा है और अपने नशे की तलब को पूरा करने के लिए युवा अपराध की राह पर चलने लगे हैं. अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग तरह के मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर लाए जाते हैं और फिर जयपुर से पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें सप्लाई किया जाता है. वहीं पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती को देखते हुए अब नशे के सौदागरों ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए महिलाओं और 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों का प्रयोग करना भी शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः बेटी को विदा करने से पहले उठी R.A.C जवान की अर्थी, सगाई से पहले हुई मौत

मुख्य बिंदु 
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 2751 तस्कर गिरफ्तार
तस्करों में 438 महिलाएं भी शामिल
तस्करों से 1.67 करोड रुपए के अधिक की नगदी बरामद
तस्करी में प्रयुक्त 481 वाहन सीज

मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस ने वर्ष 2019 से ऑपरेशन क्लीन स्वीप की शुरुआत की जो की लगातार जारी है. अब तक इस विशेष अभियान के तहत जयपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत 2222 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और उसके साथ ही 2751 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्त में आए तस्करों में 438 महिलाएं, 24 नाबालिग और 61 वर्ष से अधिक उम्र के 30 तस्कर भी शामिल हैं. अब तक विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करों से 1.67 करोड रुपये से अधिक की नगदी और तस्करी में प्रयुक्त 481 वाहन बरामद किए जा चुके हैं. कार्रवाई करते हुए बरामद किए गए वाहनों में 139 लग्जरी वाहन, 319 बाइक, 2 टाटा मैजिक, 4 सवारी ऑटो और 17 बड़े वाहन शामिल हैं. 

विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई में जब्त मादक पदार्थ
116 क्विंटल से अधिक गांजा
105 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त छिलका
4 क्विंटल से अधिक अफीम
19 किलो से अधिक चरस
20 किलो से अधिक स्मैक
77 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर
268 ग्राम से अधिक कोकिन/एमडीएम
10 ग्राम से अधिक लिसर्जिक एसिड डाई एथिलेमाइड ड्रग्स
14 किलो से अधिक भांग
1588 ग्राम हेरोइन
86257 से अधिक प्रतिबंध टैबलेट्स और कैप्सूल
1 क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित सिरप

 जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत की जा रही कार्रवाई में तस्करों के रूट को भी आईडेंटिफाई किया गया है. पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई और जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि जयपुर में तस्करों द्वारा जो मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर लाया जा रहा है. उसका सोर्स उड़ीसा, बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्य और नेपाल हैं.

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 7-8 अगस्त को इन इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
 
इसी तरह से तस्करी कर लाई जा रही अफीम का सोर्स चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, मंदसौर, नीमच और मालदा है. वही तस्करों द्वारा स्मैक झालावाड़ व टोंक से और डोडा पोस्ट चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ से तस्करी कर लाई जा रही है. इसी प्रकार से मॉडर्न ड्रग्स, चरस, कोकिन, ब्राउन शुगर आदि तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश, मुंबई और दिल्ली से तस्करी कर लाई जा रही है. तस्करों द्वारा यह मादक पदार्थ शहर के अलग-अलग इलाकों में छोटी पुड़ियों के रूप में बेचा जाता है. इसके साथ ही इंजीनियरिंग, बीकॉम, बीए, बीफार्मा आदि की पढ़ाई करने वाले और कोचिंग करने वाले छात्रों को भी अलग-अलग तरीके के मादक पदार्थ सप्लाई किए जाते हैं. लत लग जाने के बाद युवा खुद मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो जाते हैं और पैडलर व सप्लायर का काम करने लगते हैं. 

 राजधानी के युवाओं में तेजी से बढ़ता मादक पदार्थ के सेवन का प्रचलन एक बेहद चिंताजनक विषय है. कुछ युवा मादक पदार्थों के सेवन को स्टेटस सिंबल मानकर भी इसका सेवन कर अपनी जिंदगी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. समाज से इस बुराई का अंत करने के लिए केवल पुलिस ही नहीं बल्कि सभी लोगों को मिलकर पहल करनी होगी तभी जाकर नशे के इस दलदल से युवाओं की जिंदगी नरक होने से बचाई जा सकेगी.  

Trending news