Rajasthan Railway : उत्तरपश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से मेंटीनेंस से जुड़े विभिन्न कार्यों के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. दरअसल, सूरतगढ़ स्टेशन के यार्ड में अनुरक्षण कार्य किया जाएगा. इसी तरह अनाजमंडी और करनावास स्टेशनों के बीच अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इन निर्माण कार्यों के चलते करीब 20 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.


12 अक्टूबर को एक दर्जन ट्रेनें  रद्द 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तरपश्चिम रेलवे प्रशासन ने 12 अक्टूबर को एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को देरी से संचालित किया जाएगा. दरअसल, बीकानेर मंडल के सूरतगढ स्टेशन पर सूरतगढ यार्ड में अनुरक्षण कार्य किया जाएगा. नॉन इण्टरलॉकिंग से जुड़े कार्य के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से ब्लॉक लिया जाएगा. इस अवधि में संचालित होने वाली एक दर्जन ट्रेनें 12 अक्टूबर को रद्द रहेंगी. इसके साथ ही 4 अन्य ट्रेनें देरी से संचालित होंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अनुरक्षण कार्य होने के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.


12 अक्टूबर को 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द


09747 सूरतगढ़अनूपगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
04779 श्रीगंगानगरसूरतगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
04762 सूरतगढ़श्रीगंगानगर 12 अक्टूबर को रद्द
09748 अनूपगढ़सूरतगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
09743 सूरतगढ़अनूपगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
09749 सूरतगढ़बठिंडा 12 अक्टूबर को रद्द
04771 बठिंडाअनूपगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
09744 अनूपगढ़सूरतगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
04772 अनूपगढ़बठिंडा 12 अक्टूबर को रद्द
09750 बठिंडासूरतगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
09751 सूरतगढ़अनूपगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द
09752 अनूपगढ़सूरतगढ़ 12 अक्टूबर को रद्द

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा जयपुर से सूरतगढ के लिए संचालित होने वाली ट्रेन 12 अक्टूबर को सवा घंटे देरी से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 09746 अनुपगढसूरतगढ भी सवा घंटे लेट रहेगी. इसके साथ ही बीकानेरअमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटे लेट रवाना होगी. इसके साथ ही एक आरयूबी निर्माण कार्य के चलते भी ट्रेनें प्रभावित होंगी. अनाजमंडी और करनावास स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 63 पर अंडरब्रिज निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा.


17 अक्टूबर को जयपुर से जुड़ी 2 ट्रेनें आंशिक रद्द


09635 जयपुररेवाडी 17 अक्टूबर को अलवर स्टेशन तक ही चलेगी
09636 रेवाडीजयपुर 17 अक्टूबर को रेवाड़ी के बजाय अलवर से आएगी जयपुर
14645 जैसलमेरजम्मूतवी 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
जयपुर की बजाय फुलेरारींगसरेवाड़ी रूट से चलेगी ट्रेन

अंडर ब्रिज निर्माण से अजमेर-किशनगंज और मथुरा-भिवानी ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी. ये ट्रेनें बावल स्टेशन पर कुछ देर के लिए अतिरिक्त ठहराव करेंगी. कुल मिलाकर इन निर्माण से जुड़े और अनुरक्षण कार्यों के चलते अगले सप्ताह में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पूर्व ऑनलाइन या रेलवे हैल्पलाइन 139 पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर ले.


ये भी पढ़ें



जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब