Rajasthan News : राजस्थान रोडवेज में लम्बे समय बाद रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है. रोडवेज प्रशासन की अनुशंसा के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. हालांकि रोडवेज में महज 500 नए पदों पर भर्ती किए जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इसके बावजूद भी 5 गुना से अधिक पद रिक्त रह जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान रोडवेज में करीब एक दशक बाद अच्छी खबर आई है. बेरोजगार युवाओं के लिए रोडवेज में परिचालक बनने का यह मौका है. हालांकि रोडवेज प्रशासन की अनुशंसा पर यह जो विज्ञप्ति जारी की गई है, उसमें रिक्त पदों की संख्या काफी कम है. दरअसल राजस्थान रोडवेज में वर्तमान में परिचालकों के करीब 3200 पद रिक्त चल रहे हैं. इनमें से महज 500 रिक्त पदों पर ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. रोडवेज प्रशासन लम्बे समय से राज्य सरकार से रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की मंजूरी मांग रहा है. 



पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय रोडवेज प्रशासन ने 5200 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने के लिए प्रस्ताव भिजवाया था. लेकिन उस समय पदों की संख्या अधिक बताते हुए वित्त विभाग ने मंजूरी नहीं थी. चूंकि बजट में 1650 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा हो चुकी है. उसमें से भी परिचालकों के लिए काफी कम पदों पर स्वीकृति दी गई है. वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही रोडवेज प्रशासन ने आनन-फानन में इसकी अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई और इसकी भर्ती का विज्ञापन जारी हो सका है.



500 पद भरे जाएंगे, 2700 पद रहेंगे रिक्त



- राजस्थान रोडवेज में इन दिनों स्टाफ की चल रही भारी कमी


- रोडवेज में परिचालक के कुल 7017 पद हैं स्वीकृत


- इनमें से वर्तमान में करीब 3200 पद रिक्त चल रहे


- 500 नए पदों पर भर्ती के बावजूद 2700 पद रिक्त रहेंगे


- परिचालक कम होने से रोडवेज प्रशासन अनुबंध पर बस सारथी ले रहा


- इससे पहले वर्ष 2014 में हुई थी परिचालकों की भर्ती



रोडवेज में करीब एक दशक बाद परिचालकों की भर्ती होने जा रही है. इसके बावजूद कई श्रेणियां ऐसी हैं, जिनमें नया स्टाफ भर्ती किए जाने की जरूरत है. दरअसल परिचालकों के अलावा रोडवेज में चालकों की भी कमी है. इसी तरह तकनीकी श्रेणी में आर्टिजन ग्रेड द्वितीय और तृतीय के भी काफी पद रिक्त चल रहे हैं. वहीं प्रशासनिक कर्मचारी, मंत्रालयिक कर्मचारी, निजी सचिव और डिपो मैनेजर लेवल के अधिकारियों की भी कमी है.


फील्ड में स्टाफ की अधिक कमी


- सहायक आगार प्रबंधक के 151 पद हैं स्वीकृत, 127 पद रिक्त


- सहायक यातायात निरीक्षक के 328 में से 277 पद रिक्त


- उप भंडार निरीक्षक के 156 में से 122 पद रिक्त


- आर्टिजन ग्रेड प्रथम के 1105 में से 686 पद रिक्त


- आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 में से 948 पद रिक्त


- आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1924 में से 1813 पद रिक्त


- स्वीपर के 161 में से 143 पद रिक्त


- चालक के 5948 कुल स्वीकृत पदों में से 1684 पद खाली


Reporter- Kashiram Choudhary