राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सोनिया गांधी का निर्वाचन तय, PCC ने सार्वजनिक की यह जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2114300

राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सोनिया गांधी का निर्वाचन तय, PCC ने सार्वजनिक की यह जानकारी

राजस्थान राज्यसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नामांकन पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. अब पीसीसी ने पेंडिंग केस की जानकारी सार्वजनिक की है. पीसीसी ने सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी साझा की. 

राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सोनिया गांधी का निर्वाचन तय, PCC ने सार्वजनिक की यह जानकारी

Jaipur News: राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सोनिया गांधी का निर्वाचन तय माना जा रहा है. उससे पहले पीसीसी ने पेंडिंग केस की जानकारी सार्वजनिक की है. पीसीसी ने सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी साझा की. 

सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर केस का जिक्र किया गया. इसमें केस नंबर 18/2019 का जिक्र किया. आईपीसी की धारा 120- बी, 403, 406 420 के तहत दर्ज मामले का जिक्र किया और प्रत्याशी के चयन का कारण भी बताया. 

यह भी पढ़ें-  Jaipur news : सोनिया गांधी के प्रॉपर्टी मामले में डोटासरा बोले - आपत्ति लगाने के लिए BJP नेताओं को ऊपर से आई पर्ची

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि सोनिया गांधी को लंबा अनुभव और योग्यता को देखते हुए फैसला लिया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते विषयों की समझ गहरी है. वहीं, पीसीसी चीफ ने लिखा - उनके जैसा अन्य योग्य प्रत्याशी मिलना संभव नहीं. इसलिए पार्टी ने सोनिया गांधी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सोनिया गांधी के खिलाफ केस को भी राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा कि अभी तक केस में आरोप भी तय नहीं हो सके.

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नामांकन पर भाजपा ने आपत्ति जताई थी. शपथ पत्र में पैतृक संपत्ति का पूरा पता नहीं देने की आपत्ति लगाई थी. डोटासरा ने कहा, कि शपथ पत्र में पूरी विस्तार से जानकारी देना जरूरी नहीं. सोनिया गांधी पांच बार की सांसद रही हैं. इससे पहले भी वह लगातार सारी जानकारी देती रही हैं. 

सोनिया गांधी ने कितनी संपत्ति का दिया ब्यौरा
सोनिया गांधी ने राज्यसभा  चुनाव 2024 (Rajya Sabha elections 2024) के लिए दाखिल किए गए अवेदन में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था, कि उनके पास कुल 12.53 करोड़ की प्रॉपर्टी है. लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच साल में सोनिया गांधी की चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. सोनिया गांधी जब ने रायबरेली से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा उस वक्त दिए शपथ पत्र में कुल 11.81 करोड़ की संपत्ति का मूल्य बताया था. पांच साल में सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी की कुल कीमत में 72 लाख का इजाफा हुआ है, लेकिन उनकी जमीन 12 बीघा कम हो गई है. सोनिया के पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना और जेवर हैं. 

Trending news