Jaipur News: जयपुर पहुंचे हाजियों का जोरदार स्वागत, हजयात्रा 2025 के बाद सकुशल घर वापसी

Jaipur News: हजयात्रा 2025 के बाद हाजियों की घर वापसी! जद्दा से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX3068 से 163 हाजी जयपुर पहुंचे. स्टेट हज कमेटी के ईओ अबुसूफियान चौहान ने की अगवानी.

Jaipur News: जयपुर पहुंचे हाजियों का जोरदार स्वागत, हजयात्रा 2025 के बाद सकुशल घर वापसी

Jaipur News: हजयात्रा 2025 के लिए सऊदी अरब के जद्दा से हाजियों की सातवीं फ्लाइट जयपुर पहुंची. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX3068 सुबह 6:51 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस फ्लाइट में 163 हाजी सवार थे, जिनमें 75 महिलाएं और 88 पुरुष शामिल थे. ये हाजी कोटा, भीलवाड़ा, डीडवाना, गंगानगर, बाड़मेर, अलवर, चित्तौड़गढ़ और जयपुर से थे, जो हजयात्रा सम्पन्न कर स्वदेश लौटे. हाजियों के परिजनों में अपनों के स्वागत के लिए खासा उत्साह देखा गया. स्टेट हज कमेटी के ईओ अबुसूफियान चौहान ने हाजियों की अगवानी की और उनके परिजनों के लिए छाया और पानी की व्यवस्था की गई थी.


हजयात्रा 2025 के लिए सऊदी अरब के जद्दा से हाजियों की सातवीं फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX3068 सुबह 6:51 बजे लैंड हुई, जिसमें 163 हाजी सवार थे. इनमें 75 महिलाएं और 88 पुरुष शामिल थे. जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हज कमेटी और परिजनों ने हाजियों का जोरदार स्वागत किया. इस मुकद्दस सफर से वतन वापसी पर हाजियों और उनके परिवारों में खुशी की लहर थी.

कोटा, भीलवाड़ा, डीडवाना, गंगानगर, बाड़मेर, अलवर, चित्तौड़गढ़ और जयपुर के हाजी हज यात्रा सम्पन्न कर स्वदेश लौटे, तो उनके परिजनों में अपनों के स्वागत के लिए खासा उत्साह देखा गया. राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबुसूफियान चौहान ने हाजियों का गुलाब का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया. जयपुर एयरपोर्ट पर हाजियों के परिवारजनों के लिए छाया और पानी की व्यवस्था की गई थी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.

Trending Now

हाजियों की वतन वापसी की फ्लाइटें 29 जून तक जद्दा (सऊदी अरब) से जयपुर जारी रहेंगी. जयपुर एयरपोर्ट पर स्वयंसेवक नादिर अली हाजियों को दिन-रात सेवा दे रहे हैं. हाजियों ने इस बार हज कमेटी और एयरपोर्ट प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि उन्हें हजयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने स्टेट हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबुसूफियान चौहान के कार्यों की भी सराहना की.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें-

Trending news