Rajasthan Politics: BJP MLA ने पूर्व CM अशोक गहलोत पर लगाए आरोप, नेता प्रतिपक्ष बोले- नाम लेने की भी हैसियत नहीं

Rajasthan Politics: राजस्थानविधानसभा में गृह विभाग और जेल की मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए. इस पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने प्रतिरोध किया. इस दौरान सदन में शोरगुल और हंगामा हुआ.

Rajasthan Politics: BJP MLA ने पूर्व CM अशोक गहलोत पर लगाए आरोप, नेता प्रतिपक्ष बोले- नाम लेने की भी हैसियत नहीं

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाए. इस पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने प्रतिरोध किया. इस दौरान सदन में शोरगुल और हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष जूली ने विधायक से कहा कि अशोक गहलोत का नाम लेने की भी तुम्हारी हैसियत नहीं है. 

विधानसभा में गृह विभाग और जेल की मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए. गोठवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में पुलिस विभाग के लिए पुलिस के लोगों को सुविधा देने के लिए नौकरी देने के लिए जो निर्णय लिए उसके लिए धन्यवाद.  

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

अभय कमांड के माध्यम से योजना लेकर आए. अगले साल पुलिस के लिए 3500 पद स्वीकृत किए जाएंगे. रिप्लेसमेंट पर 500 वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे. 100 करोड़ का प्रावधान पुलिस भवन निर्माण के लिए किया गया. सरकार बनने के बाद संकल्प लिया अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का काम करेंगे. 

मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर 20 से 35 साल तक का युवा नशा करने लगा है. इस बीच कांग्रेस के सदस्य खड़े हो गए, तो सभापति फूल सिंह ने कहा कि बार-बार खड़े होंगे, तो इधर से भी खड़े होंगे उधर से भी खड़े होंगे. गोठवाल ने कहा कि सदन को राजस्थान के 8 करोड़ जनता देख रही है. गंभीर विषय पर चर्चा हो रही है. कौन सा दल इसमें कितनी भागीदारी निभा रहा है. 

हमारे सवा साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाने का काम किया. यह लोग तब सुधरेंगे जब जमीन पर आर्थिक चोट पड़ेगी. पांच साल में उत्तर प्रदेश में योगी जी ने क्रिमिनल को भगा दिया. मध्य प्रदेश से शिवराज जी ने भगा दिया. उन सब ने राजस्थान में पनाह ले ली, यहां के नेताओं ने पनाह दी. जहां के नेताओं ने क्राइम करने में सहयोग दिया. 

पिछली सरकार में बजरी खनन से लेकर अवैध हथियार तक की घटनाएं लगातार बढ़ती चली गई. गोठवाल ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री क्राइम खत्म करने की बात कर रहे हैं, क्रिमिनलों को खत्म करने की बात कर रहे हैं. दूसरी ओर पिछली सरकार ने लगातार राजस्थान के लोगों के साथ क्या किया. उदयपुर में कन्यालाल का गला काटा, अलवर में दलित हरीश यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

 राजस्थान में हद तो तब हो गया जब सदन में महिलाओं के मामलों में मर्दों की दुहाई देने वाले लोग अभी तक बैठे हैं. भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तो तब टूट गया. सब लोग आस्था लेकर सचिवालय में आते हैं. 1 किलो सोना 2 करोड़ 30 लाख नकद मिले. पता लगता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वहां पर रखवाय थे. 

पिछले सरकार के समय रेप के प्रतिदिन 15 मामले दर्ज हो रहे थे. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ऐतराज जताते हुए कहा कि सभापति जी एक्सपेंस करवाओ, उसको क्या बोल रहे हैं. हम इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे. कांग्रेस के सदस्य खड़े होकर बोलने लगे. सभापति जी जो मर्जी बोल रहे हैं, हम तथ्यों के आधार पर बोलो. 

गोठवाल ने कहा कि पिछली सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से लोगों की आवाज बंद करने का काम किया. योजना पर तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को फसाने का काम किया. पिछली सरकार ने लगातार इस तरह के काम किए, जिससे लोगों की आवाज बंद हो सके. मैं भी लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहा था. 

मेरे ऊपर भी अशोक गहलोत के इशारे पर प्रियंका गांधी की चिट्ठी भेजना, जुली ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह कैसे बोलता है. हैसियत है क्या इसकी अशोक गहलोत जी का नाम लेने की. सदन की गरिमा रखो, जहां से अधिकार किया के खिलाफ कार्यवाही की जाए. सभापति जी डिलीट करवाओ यह कहकर कांग्रेस के सदस्य सीट छोड़कर आगे आ गए.

Trending news