Rajasthan news: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बदलने का अपना सिलसिला राजस्थान में भी जारी रखा है. नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नियुक्ति के बाद सतीश पूनिया ने अपनी खुशी जहिर की है.
Trending Photos
Rajasthan news: बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पर सांसद सीपी जोशी की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की है. पूनियां ने कहा कि सीपी जोशी ने युवा मोर्चा और पार्टी के भीतर कई पदों पर काम किया है. जागरूक सांसद की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. मुझे लगता है कि सीपी जोशी मेरे बाद एक योग्य उत्तराधिकारी हैं, जो अच्छी तरह से काम करेंगे.
जयपुर के राणी सती नगर में अपने आवास जन संवाद केंद्र में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में सतीश पूनियां ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में किए कार्यों पर संतुष्टी जताई. पूनियां ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं अपनी भूमिका से, कई कोशिश की थी. पार्टी ने साधारण परिवार के मुझ जैसे कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाया, यह मेरे लिए सौभाग्य व सम्मान की बात थी. पार्टी कार्यकर्ता पूरी शिद्धत के साथ जुटे रहे, जहां कहा वहीं खड़े रहे. आज भी सभी कार्यकर्ता संकल्पित है मिशन को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे.
पूनियां ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता है.उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत पार्टी के साथ की. मुझे विचार और संगठन के प्रति काम करने की प्रेरणा वरिष्ठ नेताओं से मिलती है. कोरोना के कालखंड से लेकर अब तक सेवा का संकल्प लेकर काम किया . संगठन की रचना को धरातल और बूथों तक पहुंचाया. इस प्रदेश में पेपर लीक, बेरोजगार, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दे थे जिन को लेकर पार्टी ने मुखर होकर आंदोलन को नई शक्ल दी. राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ यह स्थापित करने में सफल रहे कि कांग्रेस ने अराजकता फैलाई है. पार्टी को धारदार विपक्ष देखने को मिला.
पार्टी के कार्यकर्ता और नेता संकल्पित हैं कि 2023 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करें. बीजेपी को पूरे बहुमत से काबिज करें तथा साल 2024 में लोकसभा की 25 में से 25 सीटें जीतें . पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने.
सतीश पूनियां ने कहा कि चुनाव में पार्टी का कार्यकर्ता जोश खरोश के साथ काम करता है. उसे जनता के मुद्दे पूरी शिद्धत के साथ उठाने हैं. मोदी की नीतियों को दर दर और हर दरवाजे तक पहुंचाना है. कार्यकर्ताओं को दो भूमिका में काम करना है. एक केंद्र की खूबियों को जनता तक पहुंचाना है तथा दूसरा राजस्थान सरकार की कमजोरियों से लोगों को रूबरू करवाना है.