कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश उत्तपन्न हो रहा है.
Trending Photos
Jaipur: विभिन्न 11 सूत्रीय मांग को लेकर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ (Rajasthan State Ministerial Employees Federation) की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. बीते 2 अक्टूबर से कर्मचारी शहीद स्मारक पर आमरण अनशन (Death Strike) पर बैठे हुए है. वहीं, सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलावा नहीं आया है. ऐसे में कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश उत्तपन्न हो रहा है.
यह भी पढ़ें- 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का महापड़ाव जारी, इस बार आरपार की लड़ाई की शुरुआत
महासंघ के अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने क्या बताया
महासंघ के अध्यक्ष मनोज सक्सेना (Manoj Saxena) ने बताया कि सरकार महासंघ की मांगे नहीं मान रही है. इसी के चलते आज से राजधानी में प्रदेशभर के कर्मचारी अनिश्चित काल के लिए महापड़ाव पर बैठे है. सक्सेना ने बताया ग्रेड पे 3600 और सचिवालय के समान वेतन भत्ते मंत्रालायिक कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग है. इसी के साथ ही महासंघ ने दीपावली (Diwali) के पहले मांगें नहीं माने जाने पर काली दीपावली मनाने का ऐलान कर दिया है. महासंघ का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- Patwari Exam: परीक्षा से पहले 10 लाख रुपये में बिक चुका था पेपर, ऐसे हुआ खुलासा
मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं
उन्होंने बताया महासंघ 11 सूत्रीय मांग पत्र (Demand letter) को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. पिछले 17 दिन से भूख हड़ताल (Hunger strike) पर बैठे हुए हैं और उनकी तबीयत भी बिगड़ रही है, इसके बावजूद भी सरकार की ओर से वार्ता के लिए कोई बुलावा नहीं आया है. कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए अनशन को महापड़ाव में बदल दिया गया और सभी 90 हजार मंत्रालयिक कर्मचारी विभागवार सामूहिक अवकाश पर जा रहे है.
Report- Aanoop Sharma