शराब पीकर वाहन चलाया तो अब खैर नहीं, जान लें ये नए नियम
शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 साल से बंद पड़े ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग को गृह आदेश के आदेश के बाद एक बार फिर से जयपुर पुलिस शुरू करने जा रही है. राजधानी में लगातार बढ़ते ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों को देखते हुए गृह विभाग ने ये फैसला लिया है.
Jaipur: शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 साल से बंद पड़े ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग को गृह आदेश के आदेश के बाद एक बार फिर से जयपुर पुलिस शुरू करने जा रही है. राजधानी में लगातार बढ़ते ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों को देखते हुए गृह विभाग ने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- ऐसे पकड़ा गया 300 करोड़ की ठगी करने वाला ठग, डायमंड कम्पनी बनाकर लोगों के साथ करता था धोखाधड़ी
इस बार ब्रेथ एनालाइजर में लगने वाली स्ट्रॉ की लंबाई को पहले की तुलना में थोड़ा अधिक बढ़ाया जाएगा ताकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और चालक के बीच में एक निर्धारित दूरी कायम रह सके, जिससे संक्रमण के खतरे को काफी हद तक टाला जा सके. होली के त्योहार पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चालकों पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गृह विभाग ने ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग पर 2 वर्ष पहले रोक लगा दी थी. अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी कम हो चुका है और लोग भी इसे लेकर सजग हो चुके हैं. जिसे देखते हुए 2 साल बाद अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, घायल होने के बाद भी भाग गया चालक, तलाशी ली तो पुलिस के ही उड़ गए होश
ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग को लेकर पुलिस कमिश्नरेट से हैदर अली जैदी ने आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. जैदी ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों में कार्रवाई करने के लिए कोरोना काल में पुलिस को चालक को उसका ब्लड टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था. अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर मौके पर ही ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की जा सकेगी.