Rajasthan: अगले 3 दिन में करवट लेगा मौसम, जयपुर, कोटा, अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी
Advertisement

Rajasthan: अगले 3 दिन में करवट लेगा मौसम, जयपुर, कोटा, अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी

राजधानी जयपुर की अगर बात की जाए तो रुक-रुक कर हुई छितराई बारिश के चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. 

जयपुर के साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.

Jaipur: पिछले दो दिनों से मानसून (Monsoon) की बेरुखी के चलते तापमान में बढ़ोतरी के साथ लोगों को गर्मी और उमस सताने लगी थी लेकिन आज दोपहर बाद जयपुर (Jaipur) से अधिकतर हिस्सों सहित प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत दी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में इस साल Monsoon की बेरुखी बरकरार, नहीं बरस रहे आसमान में छाए काले बादल

राजधानी जयपुर की अगर बात की जाए तो रुक-रुक कर हुई छितराई बारिश के चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर के साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.

यह भी पढ़ें- 24 घंटों में जयपुर और भरतपुर संभाग में झमाझम बारिश के आसार! जानें अपने जिले का हाल

मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक आरएस शर्मा (RS Sharma) का कहना है कि "अगले तीन दिनों तक राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है तो वहीं कोटा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी गई है. 

इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) और बीकानेर (Bikaner) संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. 23 जुलाई के बाद जोधपु संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना है."

 

Trending news