Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात के साथ ही अब दिन का तापमान भी गिरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों को और ज्यादा दिखने लगेगा और सर्दी बढ़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दी की पहली बर्फबारी हो चुकी है , जो हल्की सर्दी के रूप मे महसूस की जा सकती है. जैसे ही बर्फबारी का क्रम बढ़ेगा, मैदानी इलाकों में सर्दी और बढ़ेगी और पारा लुढ़क जाएगा. फिलहाल जोधपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया जा चुका है.


राजस्थान में 60 फीसदी नमी के चलते हवा में ठंडक घुल चुकी है और सुबह शाम सर्दी का अहसास हो रहा है. लोगों ने हल्के गर्म कपड़े पहनना शाम ढलते ही और सुबह सुबह पहनने शुरू कर दिये हैं. हालांकि मंगलवार को कई जिलों में तापमान में बढ़ोत्तरी जरूर देखने को मिली है.


 बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर, सीकर समेत कई शहरों में तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई तो वहीं कई शहरों में बादल छाए रहे. जिसके चलते सुबह कई जगहों पर हल्की धुंध का साया रहा. इस बीच सीकर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 


इधर जयपुर में तापमान 17.8 डिग्री रहा और दिवाली के बाद  प्रदूषण का लेवर 200 से अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आए बादलों के समूह के कारण राजस्थान के ज्यादातर हिस्से सूखे रहेंगे.  मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल रहा है. जहां दो दिन पहले तक बारिश हो रही थी तो अब मौसम शुष्क है.


आने वाले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है. वहीं कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में गिर चुका है.. राजधानी जयपुर, अलवर, दौसा, बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ आदि इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गया है.