Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जल 'प्रलय' अभी जारी रह सकती है. भारी बारिश राजस्थान में तांडव अभी भी मचा सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की सावन के महीने में जमकर बरसात हो रही है. कहीं कहीं तो बारिश की वजह से इतना पानी जमा हो गया है कि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर इन जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर इन जिलों में किया येलो अलर्ट जारी
दूसरी ओर नागौर, अजमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें.
पेड़ों के नीचे नहीं बैठें या रुकें.
जल भराव वाले इलाकों से दूर रहें.
वाहन चालक वाहन सावधानी से चलाएं.
बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें.
मौसम के सामान्य होने पर ही कहीं पर निकलें.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया झारखंड से शुरू हुआ कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गया है. इसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा, जिस कारण बारिश की अधिकता और अधिक देखने को मिलेगी.