Rajasthan Weather Update: एक्टिव होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में पलटी मारेगा मौसम, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Rajasthan Weather Update: दिसंबर के पहले हफ्ते में अचानक मौसम बदल सकता है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक तरह का तूफान आएगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में अचानक मौसम बदल सकता है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक तरह का तूफान आएगा. इसके असर से बर्फबारी और बारिश होती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 29 नवंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय एक्टिव होगा, जिससे बर्फीली हवाएं चलने लगेंगी. इसका असर राजस्थान में दिसंबर के पहले हफ्ते में ही नजर आ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के तापमान में भी अचानक गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ने लगेगा.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में बाड़मेर जिला सबसे गर्म और फतेहपुर सबसे ठंडा रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री पर दर्ज किया जा रहा है.
जबकि इसी हफ्ते की शुरुआत में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा था. बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रहा. राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो सिरोही में अधिकतम तापमान 25.3 और न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा. फतेहपुर में अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम तापमान 8.2 रहा. वहीं, सीकर में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 8.5 डिग्री रहा.