Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी 'त्राहि-त्राहि' मचाने वाली बारिश का दौर जारी रह सकता है. ताजा अपडेट में जानिए कि मौसम विभाग ने किन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. कहीं रिमझिम बरसात है तो कहीं हालात बद से बदत्तर हो गए हैं. जल भराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि दूसरी ओर प्रशासन के तमाम दावों की भी पोल खुल गई है. आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है?
राजस्थान 08 अगस्त मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो आज इन जिलों में कुछ जगहों पर मध्यम से तेज बारिश रहने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. इस जिलों में ऑरेंज अलर्ट बारिश को लेकर जारी कर दिया गया है.
दूसरी ओर जयपुर, टोंक, अलवर, सीकर, चूरू,बारां, कोटा, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि-
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें.
पेड़ों के नीचे नहीं बैठें या रुकें.
जल भराव वाले इलाकों से दूर रहें.
वाहन चालक वाहन सावधानी से चलाएं.
बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें.
मौसम के समान्य होने पर ही कहीं पर निकलें.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया झारखंड से शुरू हुआ कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गया है. इसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा, जिस कारण बारिश की अधिकता और अधिक देखने को मिलेगी.