Rajasthan Weather Update: ठंड से ठिठुर रहा राजस्थान, सर्द हवा के किटकिटा रहे दांत, सीकर में माइनस में पहुंचा तापमान
राजस्थान में दिल्ली जैसी सर्दी ने दस्तक दे दी है, जिससे पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. 10 दिसंबर से बर्फीली हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिल्ली जैसी सर्दी ने दस्तक दे दी है, जिससे पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. 10 दिसंबर से बर्फीली हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. माउंट आबू में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जो कि इस मौसम में सबसे कम तापमान है. आज राज्य के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
राजस्थान में दिल्ली जैसी सर्दी पड़ने लगी है, जिससे प्रदेश के लोगों को कंपाना शुरू कर दिया है. मंगलवार 10 दिसंबर से बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. राजस्थान के सभी शहरों के तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. सबसे ज्यादा ठंड सिरोही जिले के माउंट आबू में दर्ज की गई है. माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है, जिससे यहां का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे है. मंगलवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान सिर्फ 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ है, जिससे समूचे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.अल सुबह में आवागमन के मुख्य मार्गों पर वीरानी छायी रही, जबकि ठंडी ठंडी हवाओं के रूप में चल रही शीत लहर से बचाव के लिए लोग जगह जगह पर अलाव तापते हुए नजर आए. यहां के निवासी और पर्यटक दोनों ही इस ठंड के मौसम का आनंद लेने के लिए तैयार हैं.
आने वाले दिनों में जब तापमापी में पारा न्यूनतम स्तर पर माइनस की और लुढ़केगा, तो यहां घास के मैदाने सहित अन्य स्थानों पर ओस के रूप में बर्फ जमती हुई नजर आएगी. इसके अलावा, आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी के तेवर अधिकतेज व तीखे नजर आएंगे. दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में आमतौर पर सर्दी के तेवर तेज रहते हैं और तापमापी में पारा निरंतर लुढ़कते माइन्स में चला जाता है. इसी के चलते यहां पर आने वाले दिनों में सैलानियों की आगमन बड़ी संख्या में देखा जाता है. साल के अंत में मौसम का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
सीकर जिले में कड़ाके की सर्दी से जन जीवन प्रभावित होने लगा है फतेहपुर एवं क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया. माइनस मेंटापमान से फसलों पर बर्फ की हल्की परते जम गई है.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री दर्ज किया गया है. फतेहपुर एवं क्षेत्र में हाड़ कमकप देने वाली सर्दी का असर शुरू हो गया है इस सीजन में पहली बार तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. तापमान के माइंस में जाने के साथ ही बाहरी इलाकों में फसलों व घास पर बर्फ जमी हुई भी नजर आई तेज सर्दी से बचाव को लेकर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं वहीं गर्म कपड़ों में लिपटे हुए भी नजर आ रहे हैं हालांकि आज मौसम साफ है. आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तेज होने की संभावना है.
बीते कुछ दिनों का तापमान
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री दर्ज किया गया था तथा सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया था.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!