Rajasthan Weather Update: कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा तापमान, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Advertisement

Rajasthan Weather Update: कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा तापमान, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिवाली के बाद रात के तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली थी, लेकिन बीते 24 घंटों में एक बार फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

फाइल फोटो

Jaipur: दिवाली के बाद रात के तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली थी, लेकिन बीते 24 घंटों में एक बार फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में करीब 1 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, दिन के तापमान में भी करीब 1 डिग्री तक बढ़ोतरी के साथ दिन में सूर्य की तपीश ने लोगों को परेशान किया. हालांकि प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान (Rajasthan Weather) औसत से कम दर्ज किया जा रहा है.

नवम्बर का पहला सप्ताह निकल चुका है. साथ ही प्रदेश (Rajasthan News) में दिन और रात का तापमान  मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान (Rajasthan temperature) 18 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 1 डिग्री तक बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. वहीं, सीकर और कोटा में रात का तापमान औसत से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज किया जा रहा है. साथ ही चित्तौड़गढ़ में भी रात का पारा औसत से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है. हालांकि अलवर ,पिलानी, फलौदी, बीकानेर, गंगानगर में रात का तापमान औसत से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.

प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में औसत से कम दर्ज किया जा रहा रात का पारा
सीकर और कोटा में औसत से करीब 5 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा पारा
तो वहीं चित्तौड़गढ़ में भी औसत से 3 डिग्री तक नीचे दर्ज किया जा रहा तापमान
हालांकि अलवर,पिलानी,फलौदी,बीकानेर,गंगानगर में औसत से ज्यादा पारा दर्ज
तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में औसत से कम दर्ज किया जा रहा पारा

यह भी पढे़ं- कर्मचारियों को महंगा पड़ेगा सरकारी आवास को किराए पर देना, तैयार हुआ खास Draft

बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में 1 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

करीब एक दर्जन जिलों में 1 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा
अजमेर 15 डिग्री,भीलवाड़ा 10 डिग्री,वनस्थली 14.7 डिग्री
जयपुर 15.6 डिग्री,पिलानी 11.9 डिग्री,सीकर 10 डिग्री
कोटा 14.9 डिग्री,स.माधोपुर 14.9 डिग्री,बूंदी 15.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 12 डिग्री,डबोक 12.2 डिग्री,बाड़मेर 18.3 डिग्री
जैसलमेर 18.5 डिग्री,जोधपुर 15.9 डिग्री,फलौदी 17 डिग्री
बीकानेर 16.1 डिग्री,चूरू 10.9 डिग्री,गंगानगर 14.4 डिग्री
करौली 15.9 डिग्री,नागौर 12.8 डिग्री,टोंक 17.4 डिग्री

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही नवम्बर के दूसरे सप्ताह के अंत तक दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.

Trending news