Trending Photos

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, 7-9 अप्रैल को प्रदेश के 2 संभागों में हीटवेव चलने की संभावना है. वहीं 10-11 अप्रैल को उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार रामनवमी के दिन बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज हो सकता है. साथ ही हीटवेव चल सकती है.
हीटवेव का सबसे ज्यादा असर 7 अप्रैल से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के इलाकों में चलने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तेज हीटवेव दर्ज हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 10-11 अप्रैल में एक नया पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) एक्टिव होगा, जिससे राजस्थान के पश्चिमी औरउत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने और तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. राजस्थान में आने वाले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री दर्ज हुआ. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर मे 28.8 डिग्री दर्ज किया गया. आज राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 06 से 55 प्रतिशत के बीच रही.
मौसम विभाग के अनुसार, आठ शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह गर्मी का दौर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है और कुछ इलाकों में लू भी चल सकती हैं.
मध्य प्रदेश के वे जिले जो राजस्थान की सीमा से सटे हैं, आने वाले दिनों में गर्मी का असर और भी बढ़ सकता है. ये क्षेत्र इसलिए अधिक संवेदनशील हैं क्योंकि ये पड़ोसी राज्यों से काफी नज़दीक हैं, जहां पहले से ज्यादा तापमान है.