बाजार और पर्यटन स्थलों पर लू के चलते छाया सन्नाटा, अधिकतम तापमान जानकर छूट जाएंगे पसीने
Advertisement

बाजार और पर्यटन स्थलों पर लू के चलते छाया सन्नाटा, अधिकतम तापमान जानकर छूट जाएंगे पसीने

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजनजीवन और पशु-पक्षी भी प्रभवित हो रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजनजीवन और पशु-पक्षी भी प्रभवित हो रहे हैं. राजधानी जयपुर सहित अजमेर,कोटा में रात को 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया तो वहीं सबसे ज्यादा 34 डिग्री तापमान फलोदी में दर्ज किया गया.

आज भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बाजार और पर्यटन स्थलों पर भी गर्मी और लू के चलते सन्नाटा देखा जा रहा है.  राजस्थान में लू और हीट वेव का प्रकोप जारी है और इसमें अभी को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. कभी कुछ और दिन गर्मी सभी को बेचैन करेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर साधा निशाना, कहा- नई भर्तियों के दरवाजे सरकार ने किए बंद

केरल से ही मानसून की दस्तक मानी जाती है. मौसम विभाग के मई के मंथली लॉग्नरेंज फोरकास्ट के मुताबिक 20 मई के बाद केरल में बारिश में इजाफा होगा. जिसे मानसून के आने का संकेत माना जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक 13 मई से पश्चिमी विक्षोभ के असर से समूचे उत्तर पश्चिम भारत में तापमान कम होना शुरु होगा.

Trending news