Rajasthan Weather Update : गर्म कपड़े बक्से में करें बंद, अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, बारिश अभी नहीं होगी
Advertisement

Rajasthan Weather Update : गर्म कपड़े बक्से में करें बंद, अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, बारिश अभी नहीं होगी

Rajasthan Weather Update : सर्दी से ठिठुरने के बाद अब राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है. 15 फरवरी तक बारिश की उम्मीद नहीं है और तापमान लगातार बढ़ेगा. जो कुछ शहरों में 35 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Rajasthan Weather Update : गर्म कपड़े बक्से में करें बंद, अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, बारिश अभी नहीं होगी

Rajasthan Weather Update : सर्दी से ठिठुरने के बाद अब राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है. 15 फरवरी तक बारिश की उम्मीद नहीं है और तापमान लगातार बढ़ेगा. जो कुछ शहरों में 35 डिग्री तक पहुंच सकता है.

जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक करौली, चूरू और अलवर के अलावा सभी शहरों में तापमान न्यूनतम 10 डिग्री से 17 डिग्री के बीच हो चुका है. उत्तरी हवाओं के कमजोर होने से अब मैदानी राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है. 

जहां डूंगरपुर में कल न्यूनतम तापमान 16.7, जबकि बाड़मेर 16 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं टोंक, अजमेर, जालौर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा. जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, जोधपुर, जालोर में सर्दी शुरु हो चुकी है.

बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है, यानि की गर्म कपड़ों को धूप दिखाकर बक्से में बंद करने का वक्त आ चुका है. मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि राजस्थान और गुजरात की दक्षिणी सीमी के ऊपर विपरित हवाओं का चक्रवाती तंत्र बना( एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेनशन) बना है. जिससे उदयपुर संभाग में गर्मी ने दस्तक दे दी है. यहां ज्यादातर जिलों में तापमान अधिकतम 30 डिग्री तक दर्ज हुआ है.

देखिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
जयपुर 28.2 13.7
उदयपुर 30 10.6
अजमेर 29.9 14.3
भीलवाड़ा 30.4 10
अलवर 25.3 9.5
पिलानी 29.1 11.7
सीकर 27 13
कोटा 28.9 12.2
बूंदी 28.4 12.8
चित्तौड़गढ़  31 10.6
धौलपुर      27.5 11.3
टोंक 29.5 14.6
बारां 29.2 8.7
डूंगरपुर 31.4 16.7
सिरोही 28.4 10.3
फतेहपुर  30 10.5
करौली 29.5 9.1
बाड़मेर 33.1 16
पाली 29.8 13.4
जैसलमेर 31.9 14.8
जोधपुर 31.6 12.2
बीकानेर 31.7 13.4
चूरू 30.5 9
गंगानगर 29.5 11.5
हनुमानगढ़ 26.6 10.7
जालौर 31.9 14.8
फलौदी 32.6 12.8

Trending news