Rajasthan Weather Update: सीकर और माउंट आबू में जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा ! दिसंबर में छूटेगी कंपकंपी
Rajasthan Weather Update: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. ऐसे में राजस्थान में सर्दी अपने चरम पर पहुंचने लगी है. दिन-प्रतिदिन हवाएं और भी सर्द होती जा रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार पारा गिरता जा रहा है, जिससे ठंड फिर से अपने चरम पर पहुंचने लगा है. माउंट आबू में पिछले 3 दिन से तापमान 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं, अरावली पर्वतमाला की उच्चतम चोटी गुरु शिखर पारा 1 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में दिसंबर माह में तापमान माइनस में जाने की उम्मीद है. हालांकि, आगामी 3 दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. फिलहाल, शिखर पर पारा जमाव बिंदु पर है.
फतेहपुर में 6.2 डिग्री तक लुढ़का पारा
मौसम विभाग के अनुसार, 29 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. तापमान की बात करें, तो राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. सिरोही, फतेहपुर और माउंट आबू को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 9 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है.
दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग की मानें, तो दिसंबर माह में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, पहले 3 दिन कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, दिसंबर माह के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. फतेहपुर और माउंट आबू के गुरु शिखर में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने की संभावना है. वहीं, इस साल ठंड पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ेगी.
सीकर में कैसा रहा मौसम का हाल?
बता दें कि सीकर में तापमान 5 डिग्री के आसपास रहने से सर्दी का असर शुरू हो गया है. सुबह-सुबह ज्यादा सर्दी का असर रहता है. फतेहपुर में आज का तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, कल 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- तेजाब कांड: सुनो! एक आखिरी बार मिल लो... फोनकर EX को बुलाया मिलने, पीछे से प्रेमी...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!