Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भयंकर गर्मी के बीच गिरे ओले, हुई बारिश, जानें अपने जिले का हाल
राज्य में गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने लगी है. बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, नागौर, जोधपुर बेल्ट में कल तेज आंधी चली और कई जगह बारसात के साथ ओलावृष्टि हुई.
Jaipur: राज्य में गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने लगी है. बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, नागौर, जोधपुर बेल्ट में कल तेज आंधी चली और कई जगह बारसात के साथ ओलावृष्टि हुई. मौसम में आए इस बदलाव के बाद पश्चिमी राजस्थान के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी. दरअसल जिले में गर्मी का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन बुधवार को दोपहर के बाद आसमान में बादलों की आवक हुई और बादलों के आने से गर्मी कम हुई तथा अच्छी हवा चलने लगी.
यह भी पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 69 IAS का तबादला
दोपहर में रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर के रामगढ़ में अचानक आंधी चलने के बाद आसमान में काले घने बादल छा गए. इसके साथ ही तेज गड़गड़ाहट के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. ऐसा ही मौसम बीकानेर के नोखा और दूसरी जगह में भी रहा. यहां भी दोपहर बाद आंधी और बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई.
इस दौरान जिले के नोखा इलाके में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश भी हुई तथा रामगढ़ इलाके में भी हल्की बरसात हुई. रामगढ़ में दिन में बादल छाए और 2 मिनट तक बरसात हुई. हल्की बारिश से हालांकि मौसम में ठंडक तो आई मगर फिर धूप निकल आने से उमस बढ़ गई. वहीं, नोखा इलाके में भी 5 मिनट तक बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई और उसके बाद मौसम साफ हुआ और हल्की आंधी चलने लगी.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा कदम, तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को बनाया जाएगा दुर्घटनामुक्त
प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज दिन का अधिकतम तापमान
शहर अधिकतम तापमान
अजमेर 39.2
भीलवाड़ा 40.1
जयपुर 39.2
पिलानी 41.9
सीकर 38.2
कोटा 42.4
उदयपुर 39.6
बाड़मेर 41.2
जैसलमेर 39.4
जोधपुर 40
बीकानेर 41
चूरू 41.7
गंगानगर 41.6
धौलपुर 42
नागौर 40.6
फलौदी 41.4
टोंक 41.1
बूंदी 40.7
बारां 41.8
चित्तौड़गढ़ 40.4
डूंगरपुर 41.7
हनुमानगढ़ 41.7
जालोर 39.7
सिरोही 40.3
करौली 41
बांसवाड़ा 42.4