Rajasthan Weather Update : राजस्थान में गर्मी में राहत देने आ रहे बदरा, इन जिलों में होगी बारिश
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली जारी है. तपते रेगिस्तान में एक बार फिर से बारिश के आसार है. ऐसा नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा और कल यानि की 15 अप्रैल से इन जिलों में बारिश होगी.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. जो धीरे धीरे और बढ़ेगा. लेकिन इस बीच फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. जिससे बारिश के आसार है. 15 अप्रैल यानि की कल से कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में मौसम बदलेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में बादल छा जाएंगे और धूलभरी हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. जिससे गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत मिल सकती है.
नये बने पक्षिमी विक्षोभ का असर ज्यादा दिन नहीं दिखेगा और अप्रैल में गर्मी लगातार यूं ही बढ़ती दिखेगी. बीते दिन कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ये हाल अप्रैल में तो मई और जून में पारा कितना कहर बरपायेगा ये कहना मुश्किल नहीं है.
इधर कल सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 41.0 डिग्री, कोटा में 40.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौडगढ़ में 40.8 डिग्री, जैसलमेर में 40.0 डिग्री, बीकानेर में 40.4 डिग्री, चूरू में 40.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ ही, धौलपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जयपुर में भी तापमान 37.5 डिग्री के आसपास रहा.