Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन जिलों में होगा भीषण गर्मी का कहर
Advertisement

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन जिलों में होगा भीषण गर्मी का कहर

आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के चलते दिन और रात में बढ़ोतरी के साथ ही भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में एक बार फिर से तापमान (Temperature) बढ़ने के साथ लोगों को भीषण गर्मी और उमस सताने लगी है. बीते 48 घंटों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: आज फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन 10 जिलों में होगी बारिश

इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के चलते दिन और रात में बढ़ोतरी के साथ ही भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, पड़ेंगे ओले, होगी बारिश

बीते दिन पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के असर के चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज धूलभरी हवाओं के साथ मध्यम से तेज बारिश और कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि (Hails) के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन मौसम बदलने के साथ ही एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. बीते दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में 2 से 3 डिग्री तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते दिन भरतपुर में 42.1 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.

बीते दिन प्रदेश में कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान

  • भरतपुर 42.1 डिग्री, करौली 41.6 डिग्री, धौलपुर 40.9 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़ 41 डिग्री, बूंदी 41.6 डिग्री, सवाईमाधोपुर 40.2 डिग्री
  • जयपुर 40 डिग्री, अजमेर 39 डिग्री, भीलवाड़ा 39 डिग्री
  • वनस्थली 38.2 डिग्री, डबोक 38.4 डिग्री, बाड़मेर 39.6 डिग्री
  • जोधपुर 38.8 डिग्री, फलौदी 38.4 डिग्री रहा दिन का तापमान

दिन के साथ ही रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात 26.6 डिग्री के साथ कोटा में सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों रात का तापमान भी 22 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

प्रदेश में बीती रात कुछ इस तरह रहा रात का तापमान

  • कोटा 26.6 डिग्री, फलौदी 26.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 25.4 डिग्री
  • बूंदी 25.5 डिग्री, डबोक 24.6 डिग्री, बाड़मेर 25.7 डिग्री
  • जयपुर 22.4 डिग्री, जोधपुर 23.3 डिग्री, भरतपुर 23 डिग्री
  • अजमेर 21.9 डिग्री, करौली 22.7 डिग्री रहा रात का तापमान

बहरहाल, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही मई के पहले सप्ताह से भीषण गर्मी लोगों को और सताती हुई नजर आएगी.

 

Trending news