Rajasthan Weather Update: राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, सीकर में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ रही है. वहीं कई इलाकों में अभी भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ रही है, जिसके चलते लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं कई इलाकों में अभी भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिसंबर के शुरुआत के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.
मौसम में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर महीने के शुरुआत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. नवंबर महीने का कल आखिर दिन है. मौसम विभाग का मानना है कि जैसे-जैसे उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ता जाएगा. वैसे-वैसे ही सर्दी का असर भी बढ़ेगा और तापमान में गिरावट भी होगी. हालांकि आगामी 3 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
सीकर में आज का तापमान
सीकर के फतेहपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज हुआ. गुरुवार को सीकर में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.02 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
सीकर में सबसे कम तापमान
नवंबर महीने के बीतने के साथ ही अब सीकर जिले में सर्दी तेज हो गई है. आज सीकर में सबसे कम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. आनेवाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है. 5 डिग्री तापमान होने के साथ ही आज सुबह ओस की बूंदें भी देखने को मिली.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा. हालांकि कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सीकर में दर्ज किया गया.