Jaipur: राजस्थान के जयपुर में 26 सितंबर को होने वाली रीट (REET Exam 2021) एग्जाम को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन, परिवहन, जेडीए, नगर निगम सहित अन्य विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे है. शहरी परिवहन की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाले JCTSL ने स्टूडेंट्स को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः REET Exam 2021 को लेकर तैयारियां पूरी, शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें


जेसीटीएसएल (JCTSL) ने सभी 273 बसों को तकनीकी रूप से तैयार कर लिया है. इसके साथ ही रूट दबाव प्रबंधन का इस्तेमाल करते हुए कई रूटों पर बसों की फ्रिक्वेंसी भी बढ़ाने की तैयारी की है. जेसीटीएसएल की एमडी प्रतिभा सिंह ने बताया कि सामान्य तौर पर जेसीटीएसएल की बसें सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होती हैं लेकिन प्रबंधन ने यह फैसला किया है कि रीट (REET) परीक्षा काल के दौरान यह रात 11 बजे या फिर जरूरत अनुसार आगे भी संचालित हो सकती हैं. 


परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर बस में एक अतिरिक्त कंडक्टर को तैनात किया गया है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे शहर में उडनदस्तों तैनात की है. इसके लिए 16 टीमों का गठन किया गया है.


इसके अलावा ओएसडी और अन्य अधिकारियों की भी अलग टीम बनाई गई है. जेसीटीएसएल ने इन दस्तों से अलग 20 कर्मचारियों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया है. परिक्षार्थियों की मुफ्त यात्रा को लेकर जेसीटीएसएल तक कोई आदेश नहीं है लेकिन यह आदेश मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः REET को लेकर शिक्षा विभाग मुस्तैद, संवेनदनशील परीक्षा केन्द्रों की होगी वीडियोग्राफी


इससे परीक्षार्थियों को शहर में भी परीक्षा स्थल तक आने-जाने में सहूलियत होगी. परीक्षा के दबाव को देखते हुए सभी रूटों का अध्ययन कर 20 भीड़भाड़ वाले बिंदु चिंहित किए हैं. इन सभी बिंदुओं पर जेसीटीएसएल के दो—दो कर्मचारियों को दो पारियों में तैनात किया जाएगा.