राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर जल्द होगी भर्ती, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement

राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर जल्द होगी भर्ती, यहां जानें पूरा प्रोसेस

इस बार राजस्थान में मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान में कुल 31 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी वाली है. इसमें लेवल 1 के तहत 16 हजार पद और लेवल 2 के तहत 15 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है. जानकारी के अनुसार,  रीट (REET Exam 2021) परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जाएगा. 

बता दें कि इस बार राजस्थान में मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. रीट (REET Exam 2021) में पात्र उम्मीदवारों को भर्ती फॉर्म को भरते समय REET मार्कशीट समेत अपने सारे डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करने होंगे. 

यह भी पढ़ेंः साल भर खरीद सकेंगे झूलेलाल तिब्बती मार्केट से ऊनी कपड़े, मंत्री धारीवाल ने किया शुभारंभ

इतना करने के बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अभ्यर्थियों की मेरिट जारी करेगा, फिर उसके बाद फाइनल कट ऑफ भी जारी किया जाएगा. इसी मेरिट के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती होगी. डीपी जारौली ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स (Academic index) से 10 फीसदी मार्क्स बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Bikaner Directorate of Secondary Education) जोड़ेगा. फिर इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List) बनेगी. 

Trending news