जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा.
Trending Photos
Jaipur: रीट (REET Exam 2021) परीक्षार्थियों का जयपुर (Jaipur news) से जाना और आना शुरू हो गया है. सिंधी कैम्प बस स्टैंड (Sindhi Camp Bus Stand) पर परीक्षार्थियों की बढ़ती संख्या और रोडवेज कर्मचारियों के लिए चुनौती बढ़ जाती है.
ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. सभी रोडवेज कर्मचारियों को 2,526 और 27 सितम्बर तक ड्यूटी पर तैनात रहने के आदेश दिए है ताकि प्रदेश की सबसे ज्यादा संख्या और ट्रेवल करने वाली परीक्षा होने से चुनौतिया बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ेंः REET को लेकर पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद, सुरक्षा इंतजाम किए कड़े
जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा. सिंधी कैम्प बस स्टैंड पूरी तरह से बसों से खाली हो जाएगा और सिर्फ वॉल्वों बसों का ही संचालन होगा. वहीं बांसवाडा, डूंगरपुर सहित अन्य जिलों में परीक्षार्थी ज्यादा होने से एक ही बस होने से दिनभर परीक्षार्थी परेशान होते रहे. सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर मौजूद परीक्षार्थियों ने शिकायत की और टिकट विंडों अतिरिक्त नहीं होने से नियमित यात्री और महिलाएं भी परेशान होती दिखाई दी.