BJP-Congress के लिए परेशानी बनेगी RLP, Hanuman Beniwal ने उठाया ये कदम
Advertisement

BJP-Congress के लिए परेशानी बनेगी RLP, Hanuman Beniwal ने उठाया ये कदम

सांसद हनुमान (Hanuman Beniwal) बेनीवाल की पार्टी ने भी पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए.

फाइल फोटो

Jaipur : राजस्थान का पंचायत चुनाव (Panchayat Election) बेहद दिलचस्प होगा. प्रदेश के पंचायत चुनाव में कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) को अब आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) से सीधी टक्कर मिलेगी. ऐसा इसलिए कि नागौर से सांसद हनुमान (Hanuman Beniwal) बेनीवाल की पार्टी ने भी पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. 

यह भी पढ़ें : Hanumangarh News : रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

जयपुर जिले में पार्टी ने 8 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें से 3 सीटें आमेर विधानसभा में आती है. आमेर से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया (Satish Punia) विधायक है और उनके सामने ये बड़ी चुनौती है. 

पिछले 3 सीटों के चुनाव में आरएलपी ने भाजपा के मुश्किलें खड़ी कर दी थीं. सुजानगढ़ सीट पर तो भाजपा को कड़ी टक्कर देकर भाजपा को काफी नुकसान पहुंचाया था. अब आरएलपी ने जिला परिषद चुनाव (District Council Election) में जयपुर जिले में 8 उम्मीदवार खड़ा करके एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. 

खींवसर विधायक और जयपुर जिले के चुनाव प्रभारी नरायण बेवीवाल ने 8 उम्मीदवारों की सुची जारी की है. इस मौके पर जयपुर के जिला अध्यक्ष शंकर लाल नरोलिया के अलावा कई नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : देशभक्ति का ऐसा जुनून कि पीठ पर गुदवाए 62 शहीदों के नाम, हर कोई करता है इन्हें सलाम

Trending news