सचिन पायलट और सोनिया गांधी में 1 घंटे चली बात, पार्टी में अपनी भूमिका पर दिया ये बड़ा बयान
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. यह मुलाकात सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई है.
Jaipur: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. यह मुलाकात सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई है.
यह भी पढ़ें- REET 2022 के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब जारी होगा विस्तृत सिलेबस
कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि जिस प्रकार की दमनकारी नीतियां केंद्र की ओर से अपनाई जा रही हैं उसको देखते हुए राजस्थान में क्या कुछ राजनीतिक रणनीति अपनाई जाए उसको लेकर मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना फीडबैक दिया. पीके के मसले पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक फीडबैक कमेटी बनाई है. उसके आधार पर कांग्रेस पार्टी काम कर रही है और जल्द ही आगे इस पर निर्णय लेगी.
वहीं, सचिन पायलट की पार्टी में भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि 22-23 राजनीतिक करियर में पार्टी ने दिल्ली में, राजस्थान में जो भी जिम्मेदारी दी उसको निभाया है और आगे भी निभाते रहेंगे. हालांकि राजस्थान मेरा गृह राज्य है हम सबको मिलकर काम करना है 2023 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करेंगे.
यह भी पढ़ें- बीकानेर दौरे पर मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान में कोयले संकट पर दिया ये बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां हर 5 साल में सरकार बदलती है और मुझे लगता है कि अगर हम सही काम करते हैं, जैसे हमने करना शुरू कर दिया है, तो हमें उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है, ताकि कांग्रेस अगले राजस्थान चुनाव जीत सके. आम चुनाव होने के तुरंत बाद यह महत्वपूर्ण है, कांग्रेस अध्यक्ष बहुत उत्सुक हैं कि हम सभी राजस्थान में फिर से सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें. मैं उसे नियमित रूप से अपनी प्रतिक्रिया देता रहा हूं. पायलट ने कहा कि आज हमने संगठनात्मक चुनावों के बारे में भी बात की, पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए उसके बारे में भी बात हुई.