Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर में जिला दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने नर्मदा नहर में कूदकर अनूठा प्रदर्शन किया. SDRF ने बचा लिया, लेकिन अभी विरोध के सुर शांत नहीं हुई है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर को फिर से जिला बनाने की मांग को लेकर जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सांचौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन बुजुर्ग प्रदर्शनकारियों ने नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. ये प्रदर्शनकारी सांचौर को फिर से जिला घोषित करवाने की मांग कर रहे थे.
घटना सांचौर के सीलू गांव के पास की है, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन, मौके पर तैनात स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवानों ने उन्हें रोका, जिससे नाराज होकर तीन बुजुर्ग सुरजनराम बिश्नोई, भूप सिंह राठौड़ रणोदर और छगनलाल मेघवाल टांपी ने मुख्य कैनाल में छलांग लगा दी.
हालांकि, मौके पर तैनात SDRF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को बचा लिया. बताया जा रहा है कि जब SDRF जवान उन्हें बाहर निकालने पहुंचे तो उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया और जवानों को धक्का भी दिया. करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
घटना के बाद जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव और सांचौर एडीएम दौलतराम चौधरी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. अधिकारियों ने सात लोगों की कमेटी के माध्यम से ज्ञापन देने का सुझाव दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी इस पर सहमत नहीं हुए.
बुजुर्ग प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय सांचौर को जिला घोषित किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया, जो क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा अन्याय है। उनका कहना है कि वे शांतिपूर्वक ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया, जिससे दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विरोध और आक्रोश की लहर थमने का नाम नहीं ले रही.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: लव स्टोरी का खौफनाक अंत! गर्लफ्रेंड की हत्या कर जमीन में दफनाया, हैरान कर देगी वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!