Sardarshahar By-Election : सरदारशहर में नतीजे हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. इस सीट का इतिहास ही ऐसा रहा है. 15 में से एक बार बीजेपी को जीत मिली है. कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, नेताओं ने समय नियोजित किया. लेकिन एक सहानुभूति औऱ आठ महीने बाद के चुनाव जनता के मन मस्तिष्क पर थे. वोटर्स का धन्यवाद, कार्यकर्ताओं का आभार.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उप चुनाव जीतने से कांग्रेस खुशफहमी में हो सकती है. लेकिन 2023 के लिए न मुद्दे बदले हैं, न दिशा बदली है. यह सीट औऱ राजस्थान में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी काबिज होगी. अपराध, भ्रष्टाचार, बुनियादी विकास आगामी चुनाव में बड़े मुद्दे होंगे और सत्ता परिवर्तन का कारक होंगे. हम गलतियों से सबक सीखेंगे.


सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव सरदारशहर के सरदार बने अनिल शर्मा, कांग्रेस के अनिल शर्मा ने की बड़ी जीत 26, 852 वोटों से जीते शर्मा. उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का परचम लहराया. कांग्रेस के अनिल शर्मा को 91, 357,  भाजपा के अशोक पिंचा को 64, 505 वोट, आरएलपी के लालचंद मुंड को 46,753 वोट मिले. भाजपा दूसरे नंबर पर और RLP तीसरे नंबर पर रही. 


 


ये भी पढ़े..


पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश


राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video