Shani Gochar: मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का असर दिख रहा है. लेकिन अब शनि का राशि परिवर्तन तीन राशियों के लोगों पर खुशियां लुटाने आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 राशियां जिनके जीवन में आने वाली हैं खुशियां
29 अप्रैल 2022 को शनि देव मकर से कुंभ राशि में आ जाएंगे. शनि का राशि परिवर्तन सभी लोगों को प्रभावित करेगा लेकिन खासतौर पर तीन राशि के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: Shani Dosha: बस रखें ये सावधानियां और करें ये उपाय, शनि की साढ़े साती और ढैय्या का नहीं होगा असर


मिथुन: मिथुन राशि के लोगों को इस दौरान शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी और जैसे ही ढैय्या का प्रभाव कम होगा वैसे ही इस राशि के जातकों के जीवन में सुखद बदलाव आएगे. जैसा कि कहा जाता है, जाते जाते शनिदेव कुछ अच्छा देकर जाते हैं.


तुला: शनि का राशि परिवर्तन तुला राशि के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. 29 अप्रैल 2022 के बाद से तुला राशि के जातकों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. इस राशि के लोगों को ना सिर्फ आर्थिक रूप से फायदा होगा. वहीं अगर कोई कानून परेशानी होगी तो वो भी निपट जाएगी. साथ सेहत से जुड़ी परेशानियों का भी निदान होगा.


धनु: इस राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही थी, जो 29 अप्रैल 2022 को खत्म हो जाएगी. शनिदेव जाते जाते इस राशि वालों के लिए भी कोई सुखद समाचार लाएंगे. नौकरी और व्यापार में अगर कोई परेशानी हो तो वो भी हल हो जाएगी. यहीं नहीं 29 अप्रैल के बाद से धनु राशि के लोगों के जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी.


ज्योतिष के मुताबिक अप्रैल का ये महीना शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से परेशान लोगों के लिए गोल्डन पीरियड होगा. शनि का गोचर मिथुन, तुला और धनु राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का भी संचार कर देगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)